img-fluid

नितिन गडकरी ने किया अगले साल तक अमेरिका जैसी सड़कें बनाने का वादा

February 12, 2023

जयपुर: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे (Delhi-Mumbai Expressway) के पहले चरण के लोकार्पण के मौके पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने रविवार को वादा किया कि अगले साल यानी वर्ष 2024 के अंत तक देश का सड़क बुनियादी ढांचा अमेरिका के बराबर करने की पूरी कोशिश रहेगी. नितिन गडकरी ने कहा, ‘हम हिंदुस्तान के हाईवे (Highways of India) को अमेरिका के बराबर करने की कोशिश करेंगे.’

गडकरी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत का सपना और विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय मानक की आधारभूत संरचना बनाने जो लक्ष्य उन्होंने हमारे सामने रखा था, उस संदर्भ में हमारा विश्वास है कि उनके मार्गदर्शन में 2024 समाप्त होने के पहले हम हिन्दुस्तान का सड़क बुनियादी ढांचा अमेरिका के बराबर करने की पूरी कोशिश करेंगे.’


इस उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सड़क एवं परिवहन मंत्री गडकरी ने कहा, ‘यह हाईवे पिछड़े हुए क्षेत्र से जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह सपना था कि जो जिले सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक रूप से पिछडे़ हुए हैं, उनके विकास को प्राथमिकता मिलनी चाहिए .’

गडकरी ने कहा कि उन्होंने करीब 500 ब्लॉक चिह्नित किए हैं जो सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक रूप से पिछडे हुए हैं, ऐसे में उन क्षेत्रों के लिये यह ग्रोथ इंजन बनने वाला हाईवे है. उन्होंने कहा कि जयपुर और दिल्ली के बीच में एक केबिल डालकर इलेक्ट्रिक ट्रक और इलेक्ट्रिक बसें भी इस हाईवे पर चल सकेगी. उन्होंने कहा, ‘हम 670 ‘रोड साईड’ सुविधाएं भी बना रहे हैं और जिस राज्य से होकर यह हाईवे गुजरेगा उसका ‘हैंडलूम’, ‘हैंडीक्राफ्ट’, वहां का खानपान होगा.’

Share:

अल्लाह, ईश्वर, खुदा और गॉड सब एक ही हैं - मौलाना सैयद अरशद मदनी

Sun Feb 12 , 2023
नई दिल्ली । जमीयत उलेमा-ए-हिंद प्रमुख (Jamiat Ulema-e-Hind Chief) मौलाना सैयद अरशद मदनी (Maulana Syed Arshad Madani) ने रविवार को (On Sunday) कहा कि (Said that) अल्लाह (Allah), ईश्वर (Ishwar), खुदा और गॉड (Khuda and God) सब एक ही हैं (Are All One) । यह बातें मौलाना सैयद अरशद मदनी ने जमीयत के महाधिवेशन में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved