इंदौर। केंद्रीय परिवहन व राजर्माग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने पीथमपुर (Pithampur0 में देश की पहली हाइड्रोजन-सीएनजी से लाने वाले वाजा व्हीकल का अनावरण (Waja vehicle unveiled) किया। इस वाहन को काॅलेज के छात्रों ने बनाया है। इस वाहन के लिए एटीवी व्हीकल की तकनीक वाॅल्वो आयशर की तरफ से उपलब्ध कराई गई। यह वाहन पांच प्रतिशत हाइड्रोजन और सीएनजी के मिश्रण से चलता है।
इस मौके पर मंत्री गडकरी ने कहा कि हम लगातार इथेनाॅल, बायोडीजल,सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग बढ़ावा दे रहे है। देश में अब इसका चलन बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि उनकी इनोवा कार इथेनाॅल और बिजली से चलती है। वह प्रदूषण नहीं करती है। उन्होंने कहा कि सरकार वायु प्रदूषण को कम करने के लिए लगातार काम कर रही है।
पीथमपुर में नेट्रैक्स पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आटो इंडस्ट्री में अब लगातार रोजगार के अवसर मिल रहे है। पांच सालों में इस सेक्टर में पांच लाख नौकरियां मिली है। वे करीब एक घंटे तक पीथमपुर में रुके। इसके बाद वे इंदौर के लिए रवाना हुए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved