नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) की तैयारियों में जुटे शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को लेकर बड़ा बयान दिया है. महाराष्ट्र के तुलजापुर में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान उद्धव ठाकरे ने नितिन गडकरी से बीजेपी (BJP) छोड़कर महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) में आने का आह्वान किया है.
उद्धव ठाकरे ने जनसभा में कहा, ‘नितिन गडकरी बीजेपी छोड़कर हमारे साथ आएं और देखें कि महाविकास आघाड़ी उन्हें कैसे चुनकर लाती है.’ उद्धव ने इसके साथ ही बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी की पहली लिस्ट में कृपाशंकर सिंह जैसे लोगों का नाम है, लेकिन महाराष्ट्र में जिसने बीजेपी को खड़ा किया, हमेशा युति के लिए काम करते रहे, उस गडकरी का नाम तक नहीं.’
शिवसेना यूबीटी प्रमुख ने इसके साथ ही शिवाजी का जिक्र करते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार पर प्रहार किया. उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र कभी भी दिल्ली के सामने झुका नहीं है. शिवाजी जब आगरा में औरंगजेब के सामने नहीं झुके, तो हम तुम्हारे सामने क्या झुकेंगे.’
बता दें कि महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन एमवीए के घटक दलों- कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के बीच आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीट बंटवारे को लेकर कई दिनों से गहन बातचीत चल रही है. हालांकि अब तक इसे लेकर कोई आम सहमति नहीं बनी है. इस बीच सीट बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप देने के मकसद से एमवीए के घटक दलों ने प्रकाश आंबेडकर नीत वंचित बहुजन आघाडी के साथ बुधवार को मुंबई में चर्चा की.
महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीट हैं, जो उत्तर प्रदेश की 80 सीट के बाद सबसे ज्यादा लोकसभा सदस्य चुनने वाला राज्य है. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में अविभाजित शिवसेना ने 18 सीट जीती थीं और वह इस बार इतनी ही सीट पर चुनाव लड़ने पर अड़ी हुई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved