नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की टोल टैक्स से होने वाली कमाई में जबरदस्त तेजी की उम्मीद है। अगले तीन साल में यह कमाई 40,000 करोड़ रुपये सालाना से बढ़कर 1.40 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने एक कार्यक्रम में कहा कि हर साल यातायात में हो रही वृद्धि को देखते हुए भारत के बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेशकों के लिए एक बड़ा अवसर है। इस क्षेत्र में निवेशकों को आमंत्रित करते हुए कहा, भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार लगातार बढ़ रहा है। साथ ही बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर रिटर्न की दर भी बढ़ रही है। इसलिए निवेशक आएं और बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश करें।
फैसलों में देरी से बढ़ रही लागत
गडकरी ने कहा, सुलह समितियों को तीन महीने के भीतर सड़क बुनियादी ढांचा से संबंधित परियोजनाओं पर फैसला करना चाहिए। फैसला लेने की प्रक्रिया में देरी की वजह से परियोजनाओं की लागत बढ़ जाती है। इसे देखते हुए एनएचएआई ने दावों के तेज और आपसी सुलह से निपटान के लिए तीन सदस्यीय स्वतंत्र विशेषज्ञों की तीन समितियां गठित की है। इससे प्रक्रिया को जल्द पूरा करने में मदद मिलेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved