पुणे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari) एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं, इस बार उन्होंने कहा है कि वे ईमानदारी से चाहते हैं कि कांग्रेस फिर से मजबूत हो। एक समाचार-पत्र समूह की तरफ से दिए जाने वाले पत्रकारिता पुरस्कारों के वितरण समारोह में उन्होंने यह बात कही।
गडकरी ने कहा, ‘लोकतंत्र दो पहियों पर चलता है. इसमें एक पहिया सत्ता पक्ष है तो दूसरा विपक्ष, मजबूत विपक्ष लोकतंत्र की आवश्यकता है। इसीलिए ईमानदारी से मैं चाहता हूं कि कांग्रेस फिर मजबूत हो, उसे मजबूत होना चाहिए। क्योंकि कांग्रेस के कमजोर होने से उसकी जगह क्षेत्रीय पार्टियां लेती जा रही हैं। यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है.’।
इतना ही नहीं उन्होंने दूसरे दलों में जाने वाले कांग्रेस नेताओं से कहा, ‘जिन लोगों की कांग्रेस की विचारधारा (Congress Ideology) में आस्था है, उन्हें पार्टी में रहना चाहिए. उसे छोड़ना नहीं चाहिए, चाहे कुछ भी हो जाए.’।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved