नई दिल्ली। केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने आज लोकसभा (LokSabha) में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि सरकार (Goverment) अगले एक साल में सभी टोल प्लाजा (Toll Plaza) को खत्म कर देगी और इसको लेकर काम किया जा रहा है। आगे चल कर लोगों टेक्नोलॉजी (Technology) की मदद से उतना ही टोल चुकाना होगा जितना वे रोड पर चलेंगे।
नितिन गडकरी ने यह बयान अमरोहा से बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली के गढ़ मुक्तेश्वर के पास सड़क पर नगर निगम की सीमा में टोल प्लाजा के मुद्दा उठाने के जवाब में दिया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में सड़क परियोजनाओं के ठेके में थोड़ी और मलाई डालने के लिए नगर की सीमा पर ऐसे टोल प्लाजा बनाए गए जो कि निश्चित तौर पर गलत है और अन्याय करने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि अगर इन टोल प्लाजाओं को हटाया जाएगा तो सड़क बनाने वाली कंपनियां मुआवजा मांगेंगी। लेकिन सरकार अगले एक साल में देश में सारे टोल प्लाजा को खत्म करने की योजना पर काम कर रही है।
नितिन गडकरी ने कहा कि टोल खत्म करने का मतलब टोल प्लाजा को खत्म करने से है और सरकार ऐसी तकनीक पर काम कर रही है कि जिसमें आप हाईवे पर जहां से चढ़ेंगे, वहां जीपीएस की मदद से कैमरा आपकी फोटो लेगा और जहां आप हाईवे से उतरेंगे वहां की फोटो लिया जाएगा और इस तरह आपको उतनी ही दूर का टोल चुकाना होगा। सरकार लगातार टोल की परेशानियों को खत्म करने की कोशिश कर रही है। इसको लेकर हाल ही में कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिए FASTag को पूरी तरह से लागू कर दिया गया है। इससे टोल प्लाजा पर बढ़ने वाली लाइन से छुटकारा मिल सकता है और साथ ही बिना किसी परेशानी के आप हाईवे पर अपनी गाड़ी चला सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved