नई दिल्ली । केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री (Union Minister for Roads, Transport and Highways) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने केरल में (In Kerala) 1464 करोड़ रुपये से अधिक की (Worth more than Rs. 1464 Crore) 12 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं (12 National Highway Projects) का उद्घाटन और शिलान्यास किया (Inaugurated and Layied Foundation Stone) । गडकरी ने शनिवार को कहा कि 105 किमी की कुल राजमार्ग लंबाई प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार के पर्याप्त अवसर पैदा करने के लिए तैयार है, जिससे केरल में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
प्रस्तावित परियोजनाओं का उद्देश्य तमिलनाडु और केरल के बीच निर्बाध कनेक्टिविटी को बढ़ाना, तेज और परेशानी मुक्त परिवहन सुनिश्चित करना है। यह पहल समग्र परिवहन लागत को कम करने का वादा करती है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, राष्ट्रीय राजमार्गों पर काले धब्बों को खत्म करने पर ध्यान देने से सड़क दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आने की उम्मीद है।
मंत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त, मुन्नार तक पहुंच में सुधार से पर्यटन क्षमता को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, जबकि एक उच्च स्तरीय पुल के निर्माण से बाढ़ के दौरान 27 किमी का चक्कर खत्म हो जाएगा, यात्रा सुव्यवस्थित हो जाएगी और केरल के प्रमुख उत्पादों के निर्यात को लाभ होगा। परियोजनाओं की घोषणा शुक्रवार को केंद्रीय राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन, केरल के पीडब्ल्यूडी मंत्री पी.ए. मोहम्मद रियास, कासरगोड के सांसद राजमोहन उन्नीथन और जिले के अन्य विधायकों की उपस्थिति में की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved