img-fluid

ग्वालियर-चंबल को नितिन गडकरी ने दी 3000 करोड़ रुपये की सौगात

August 20, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार सड़कों का नेटवर्क मजबूत होता जा रहा है। अब ग्वालियर-चंबल (Gwalior-Chambal) को एक और सौगात मिलने जा रही है। ग्वालियर और आगरा (Gwalior and Agra) के बीच 160 किलोमीटर लंबा नया सिक्सलेन एक्सप्रेस वे को मंजूरी दी गई है। केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के विशेष सहयोग से तीन हजार करोड़ रुपये में इसे बनाया जाएगा।

ग्वालियर को मिलने वाली नई सौगात से विकास को नए पंख लगेंगे। नए सिक्सलेन के लिए जल्दी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं नितिन गडकरी को इसके लिए धन्यवाद दिया है। सिंधिया ने कहा कि पुराने ग्वालियर-मुरैना-धौलपुर-आगरा मार्ग पर परिवहन के अत्यधिक दबाव को देखते हुए काफी लंबे समय से उक्त मार्ग के चौड़ीकरण की ज़रूरत महसूस की जा रही थी। लेकिन बानमोर, मुरैना, धौलपुर में रहवासी आबादी के कारण सड़क विस्तार में दिक्कतें आ रही थीं।


सिंधिया ने कहा कि हमने परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के साथ मिलकर इस बात पर मंथन किया कि क्यों न एक नया समानांतर एक्सप्रेसवे मार्ग तैयार किया जाए। इसके बाद इस सिक्सलेन पर विचार किया गया। तय किया गया कि तीनों नगरों के समानांतर नवीन मार्ग तैयार किया जाएगा, जो यमुना एक्सप्रेसवे या आगरा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के समान होगा।

बता दें कि ये एक्सप्रेसवे ग्वालियर के निरावली तिराहे से प्रारंभ होकर आगरा तक जाएगा। आगरा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे में जुड़ेगा। सिंधिया ने कहा कि अटल प्रोग्रेसवे, ग्वालियर में 500 करोड़ की लागत से नए एयरपोर्ट टर्मिनल का निर्माण, 450 करोड़ की लागत से एलिवेटेड रोड, 500 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन का विकास, 1 हज़ार बिस्तर का नया अस्पताल, 125 करोड़ की लागत से शंकरपुर में नए क्रिकेट स्टेटडियम का निर्माण, 450 करोड़ से अधिक की लागत से चंबल से ग्वालियर के लिए पानी की योजना आदि विकास कार्य ग्वालियर सहित पूरे अंचल में विकास के लिए क्रांतिकारी कदम सिद्ध होंगे।

Share:

हम गिरफ्तारी से डरने वाले नहीं हैं, देश के लिए हम जेल भी जाएंगे - मनीष सिसोदिया

Sat Aug 20 , 2022
नई दिल्ली । मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा, हम गिरफ्तारी से डरने वाले नहीं हैं (We are Not Afraid of Arrest), देश के लिए (For the Country) हम जेल भी जाएंगे (We will also Go to Jail) । अपनी गिरफ्तारी पर भी संदेह जताते हुए सिसोदिया ने कहा, “सीबीआई के अधिकारी आज-कल में मुझे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved