img-fluid

साइरस मिस्त्री की हादसे में मौत के बाद गडकरी का बड़ा फैसला, अब कार में सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य

September 07, 2022

नई दिल्‍ली । टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) के निधन के बाद मोदी सरकार (Modi government) ने बड़ा फैसला लिया है. अब से गाड़ी में हर किसी को सीट बेल्ट (Seat belt) लगानी होगी. आप फ्रंट सीट पर बैठे हों या फिर पीछे, सभी को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य रहने वाला है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने ये जानकारी दी है.

बड़ी बात ये है कि ड्राइवर की पिछली सीट पर बैठे यात्रियों द्वारा सीट बेल्ट ना पहनने पर चालान भी काटा जाएगा. पीछे किसी पर भी बेल्ट लगाने के लिए क्लिप की व्यवस्था होगी. ये भी कहा जा रहा है कि पीछे की सीट पर बैठे यात्री अगर सीट बेल्ट नहीं लगाएंगे तो अलार्म बजता रहेगा. इसको लेकर अगले 3 दिनों में इससे संबंधित आदेश जारी हो जाएगा.


जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर एक कार दुर्घटना में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का निधन हो गया था. मुंबई के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी और ये हादसा हुआ था. पुलिस को शुरुआती जांच में हादसे की वजह ओवरस्पीडिंग और रॉन्ग साइड से ओवरटेक लग रही है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि पीछे बैठे साइरस मिस्त्री ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी.

अब उन्हीं सब बातों को देखते हुए मोदी सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है. ड्राइविंग सीट पर बैठा शख्स तो पहले भी सीट बेल्ट लगाता था, लेकिन अब पीछे बैठे शख्स को भी उस नियम का पालन करना होगा. ऐसे में ज्यादा सुरक्षा पर जोर दिया जा रहा है जिससे ऐसी सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके. लोग इस नियम को भूले ना इसलिए गाड़ी में अलार्म सिस्टम सक्रिय करने की बात भी कही जा रही है. अगर गाड़ी में बैठा कोई भी शख्स सीट बेल्ट नहीं लगाएगा तो अलार्म बजता रहेगा, ऐसी स्थिति में लोग नियम का पालन करने के लिए मजबूर रहेंगे.

वैसे साइरस मिस्त्री की मौत को लेकर सिर्फ सीट बेल्ट ना लगाना या फिर ओवरस्पीडिंग को जिम्मेदार नहीं माना जा रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक मुंबई-अहमदाबाद हाईवे का जिस प्रकार का डिजाइन है, उस वजह से भी वहां ऐसी सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. अभी के लिए पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Share:

तीन बीवियां, 10 करोड़ का घर, लग्जरी जीवन जीने वाले कार चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Wed Sep 7 , 2022
नई दिल्ली । भारत के सबसे बड़े वाहन चोरों (vehicle thieves) में से एक, अनिल चौहान (Anil Chauhan) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने तीन महीने से अधिक की खोज के बाद मध्य दिल्ली से गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। चौहान पर 5,000 से अधिक कारें (cars) चोरी करने का आरोप है और वह महंगे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved