img-fluid

लद्दाख की 29 सड़क परियोजनाओं के लिए 1170.16 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी नितिन गडकरी ने

December 29, 2023


नई दिल्ली । सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (Minister of Road Transport and Highways) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने लद्दाख की 29 सड़क परियोजनाओं के लिए (For 29 Road Projects of Laddakh) 1170.16 करोड़ रुपये के आवंटन को (Allocation of Rs. 1170.16 Crore) मंजूरी दी (Approved) । इसमें राज्य राजमार्ग, प्रमुख और अन्य जिला सड़कें शामिल हैं।


गडकरी ने शुक्रवार को कहा इसके अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए सीआरआईएफ योजना के तहत 8 पुलों के लिए 181.71 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे बड़ा केंद्र शासित प्रदेश और भारत में दूसरा सबसे कम आबादी वाला लद्दाख, अनुमोदित पहलों के माध्यम से अपने दूरदराज के गांवों तक बेहतर कनेक्टिविटी का गवाह बनेगा। मंत्री ने कहा कि इस बढ़े हुए आवंटन से विशेष रूप से कृषि और पर्यटन में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, जो लद्दाख के समग्र ढांचागत विकास में योगदान देगा।

Share:

चिकित्सकों ने 40 वर्षीय महिला की सर्जरी कर सिर से निकाला 12 सेमी का ब्रेन ट्यूमर

Fri Dec 29 , 2023
जयपुर । चिकित्सकों (Doctors) ने 40 वर्षीय महिला की सर्जरी कर (Performed Surgery on 40 year old Woman) सिर से 12 सेमी का ब्रेन ट्यूमर (12cm Brain Tumor from Her Head) निकाला (Removed) । भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के न्यूरो ऑन्कोलोजिस्ट डॉ नितिन द्विवेदी एंड टीम की ओर से की गई यह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved