img-fluid

नितिन गडकरी और दिग्विजय सिंह ने किया मंच सांझा, जमकर की तारीफ

July 01, 2023

पुणे (Pune)। केन्द्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Minister Nitin Gadkari Senior Congress leader Digvijay Singh) के साथ मंच साझा किया। इस दौरान प्रति वर्ष पंढरपुर धार्मिक यात्रा में शामिल होने के लिए उन्होंने दिग्विजय सिंह ( Digvijay Singh) की सराहना भी की। सोलापुर जिले (Solapur District) के पंढरपुर शहर में भगवान विट्ठल और देवी रुक्मिणी के मंदिर हैं और सिंह प्रति वर्ष ‘आषाढ़ी एकादशी’ के दिन पूजा अर्चना के लिए पंढरपुर जाते हैं।

मंत्री गडकरी ने प्रति वर्ष आषाढ़ी एकादशी पर पंढरपुर आने के लिए दिग्विजय सिंह की सराहना की। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा, ‘मैं आपसे छोटा हूं लेकिन मुझ में वैसा साहस पैदल चलने का नहीं है, लेकिन आप इतना पैदल चलते हैं ‘धार्मिक यात्रा के दौरान’ मैं आपको बधाई देता हूं.’ इसके जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा कि नितिन गडकरी को भी प्रयास करना चाहिए ताकि वह नियमित तौर पर इसमें भाग ले सकें।



भगवान विठ्ठल के श्रद्धालु वारकरी कहलाते हैं. ये लोग राज्य के अलग अलग हिस्सों से निकाली जाने वाली शोभायात्रा में भाग लेते हैं. यह यात्रा ‘आषाढ़ी एकादशी’ के मौके पर पंढरपुर शहर में संपन्न होती है. केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कांग्रेस के दिवंगत नेता रामकृष्ण मोरे पर एक पुस्तक के विमोचन के लिए बृहस्पतिवार को यहां के निकट पिंपरी चिंचवाड में मौजूद थे.

गौरतलब है कि गडकरी ने 2018 में दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहानि का एक मामला वापस ले लिया था, क्योंकि सिंह ने अपने बयान पर खेद व्यक्त किया था. दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में मामले को वापस लेने के लिए संयुक्त याचिका दाखिल की गई थी। गडकरी ने कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित अनियमितताओं में उनका नाम घसीटने के आरोप में 2012 में दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया था।

गडकरी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार 12,000 करोड़ रुपये की लागत से पालकी मार्ग विकसित कर रही है. मंत्री ने कहा कि उन्होंने अभियंताओं से सड़क के साथ वाली जमीन पर घास उगाने को कहा है ताकि वारकरी यात्रा के दौरान उस घास पर चल सकें।

Share:

Priyanka ने छोड़ी फिल्‍म Jee Le Zaraa, टूटी कैटरीना-आलिया संग तिगड़ी, इस एक्ट्रेस की होगी एंट्री

Sat Jul 1 , 2023
मुंबई (Mumbai) । बॉलीवुड फिल्म (bollywood movie) जिंदगी ना मिलेगी दोबारा की तरह एक वुमेन बेस्ड रोड ट्रिप फिल्म जी ले जरा (Jee Le Zaraa ) को लेकर हाल ही में एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की जी ले जरा से प्रियंका चोपड़ा (Priyanka […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved