img-fluid

शिवराज सिंह चौहान के 18 साल का पोल खोल रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया नीति आयोग ने : कमलनाथ

September 17, 2023


भोपाल । मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष (President of Madhya Pradesh Congress) कमलनाथ (Kamalnath) ने कहा है कि नीति आयोग (NITI Aayog) ने भाजपा सरकार (BJP Government) और शिवराज सिंह चौहान के 18 साल (Shivraj Singh Chouhan’s 18 Years) का पोल खोल रिपोर्ट कार्ड (Report Card Exposing) जारी कर दिया (Has Released), जिसमें मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) टॉप पांच गरीबों वाले राज्य में (In the Top Five Poorest States) शामिल है (Is Included) ।


कमलनाथ ने नीति आयोग का गरीबों को लेकर देशव्यापी रिपोर्ट के आधार पर जारी ब्यौरे का नक्शा साझा करते हुए ट्वीट किया और लिखा है, “मध्यप्रदेश में 18 साल की भाजपाई सरकार और उसके मुखिया शिवराज जी का ‘पोल खोल रिपोर्ट कार्ड‘ नीति आयोग ने दिया। भाजपा सरकार के तथाकथित और स्व-घोषित विकास के अमृतकाल में मध्यप्रदेश का नाम देश के सर्वाधिक गरीबों वाले टॉप 5 राज्यों में भी शामिल है।”

उन्होंने आगे कहा, “भ्रष्टाचार के ‘रेट कार्ड‘ से चल रही भाजपाई शिवराज सरकार का ‘चौपट रिपोर्ट कार्ड‘ जनता जनार्दन के सामने फिर आ गया। मध्यप्रदेश की जनता चौपट भाजपा सरकार को 2018 की तरह गाजे बाजे से फिर इस बार विदा करने को तत्पर है और खुशहाली वाली कांग्रेस सरकार के पक्ष में एक तरफा बहुमत देकर सौदागर भाजपा और सौदागर नेताओं को 2020 के सत्ता हथियाने के छल कपट का करारा जवाब देगी। कांग्रेस का एक संदेश, बनायेंगे खुशहाल मध्यप्रदेश।”

ज्ञात हो कि भाजपा ने पिछले दिनों रिपोर्ट कार्ड जारी कर प्रदेश की बदलती तस्वीर का ब्यौरा दिया था। उसी को लेकर कमल नाथ ने तंज कसा है। इसके लिए उन्होंने नीति आयोग की रिपोर्ट का सहारा लिया है। गरीबों को लेकर नीति आयोग ने जो रिपोर्ट जारी की है, उसके मुताबिक इस मामले में मध्य प्रदेश पहले पांच राज्यों में है, जहां सबसे ज्यादा गरीब हैं। मध्य प्रदेश से बुरा हाल बिहार, झारखंड, मेघालय और उत्तर प्रदेश का है।

Share:

एशिया कप के फाइनल में भारतीय गेंदबाजों का कहर, श्रीलंका को 50 रन पर ढेर किया

Sun Sep 17 , 2023
नई दिल्ली: एशिया कप 2023 (asia cup 2023) के फाइनल में भारतीय तेज गेंदबाजों (Indian fast bowlers) ने ऐसा प्रदर्शन किया कि दुनिया देखती रह गई. कोलंबो में टीम इंडिया (Team India in Colombo) ने श्रीलंका को महज 15.2 ओवर में 50 रनों पर ढेर कर दिया. श्रीलंका की कमर मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved