नई दिल्ली (New Delhi)। नीति आयोग (policy commission) की संचालन परिषद (governing council) की 27 मई को होने वाली बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) करेंगे। इस बैठक में अर्थव्यवस्था (economy), कृषि (agriculture) और स्वास्थ्य (health) से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में नीति आयोग की संचालन परिषद की 27 मई को होने वाली बैठक में अर्थव्यवस्था, कृषि और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद है। संचालन परिषद नीति आयोग का शीर्ष निकाय है। पिछले साल यह बैठक 7 अगस्त को हुई थी।
प्रधानमंत्री नीति आयोग के चेयरमैन हैं। योजना आयोग के स्थान पर एक जनवरी, 2015 को इस बनाया गया है। आमतौर पर संचालन परिषद की पूर्ण बैठक साल में एक बार होती है। इसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उप-राज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved