मुंबई। महाराष्ट्र के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता नितेश राणे (Nitesh Rane) ने शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर तंज कसा है। उन्होंने सवाल किया कि क्या उद्धव ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के उस बयान पर प्रतिक्रिया देने से पहले पत्नी रश्मि ठाकरे से सलाह ली थी, जिससे दोनों चचेरे भाइयों के बीच सुलह की अटकलें तेज हो गई हैं। पिछले कुछ दिन में राज और उद्धव ने संभावित सुलह की अटकलों को हवा दी है। ऐसे बयान दिए गए हैं जिनसे संकेत मिलता है कि वे हाथ मिला सकते हैं। इसे लेकर कहा गया कि मामूली मुद्दों को नजरअंदाज करके महाराष्ट्र और मराठी मानुष के हित में ऐसा होगा।
नितेश राणे ने एक हिंदी समाचार चैनल से बातचीत में कहा, ‘आपको उद्धव ठाकरे से पूछना चाहिए कि क्या उन्होंने मनसे के साथ हाथ मिलाने से पहले रश्मि ठाकरे की अनुमति ली है। ऐसे फैसलों में उनकी राय अधिक मायने रखती है।’ मंत्री ने आरोप लगाया कि यह रश्मि ठाकरे ने ही राज ठाकरे को शिवसेना से बाहर निकालने में मुख्य भूमिका निभाई थी, जबकि उस समय दोनों चचेरे भाइयों के बीच कोई बड़ा मतभेद नहीं था। शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के एक साथ आने की संभावना पर राणे से सवाल किया गया। इस पर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति ने जोरदार जीत हासिल की है। इसलिए हम उनके बीच किसी गठबंधन को लेकर चिंतित नहीं हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved