• img-fluid

    Nissan की Car जो बन जाएगी चलता फिरता office

  • February 07, 2021


    कोरोना महामारी (Corona epidemic) के समय में लॉकडाउन (Lockdown) के कारण लगभग काम हमें घर से करना पड़ा है, में लोगों का ऑफिस घर पर आ गया और उन्होंने वर्क फॉर होम (Work for home) से ही अपने ऑफिस को अंजाम दिया है । चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी निसान (Nissan) ने चलता फिरता ऑफिस ही डिजाइन (Design) कर दिया है। इसका नाम Office pod दिया गया है। इसमें आप यात्रा करते समय भी अपना काम निपटा सकते हैं।

    निसान (Nissan) का नया कॉन्सेप्ट कैंपर वैन (Concept camper van) है, जो रिमोट वर्किंग के लिए एक होम ऑफिस (Office) में बदल जाता है। यह लोगों को काफी पसंद आ रहा है। कोई भी गाड़ी में बैठने के साथ साथ गाड़ी की छत पर भी अपने ऑफिस (Office) का काम कर सकता है।



    ऑफिस पॉड (Office pod) में आपका कार्यालय एक गाड़ी में होगा। इसमें अमेरिकी फर्नीचर (American furniture) निर्माता हरमन मिलर (Herman Miller) द्वारा बनाई गई कुर्सी है और एक बड़े कंप्यूटर मॉनिटर के लिए डेस्क स्पेस भी काफी बड़ा है।

    निसान मोटर (Nissan motor) का एनवी 350 कारवां ऑफिस पॉड कॉन्सेप्ट (Office pod concept) है जिसे पेशेवरों के लिए एक वैन के रूप में तैयार किया गया है। यह उन लोगों के लिए है जो ऑफिस से दूर काम करते हैं, साथ ही कार्यालय को महसूस करते हुए यात्रा भी करना चाहते हैं।

    मूल रूप से इस वाहन के साथ आप अपना कार्यालय ले जा सकते हैं और कहीं से भी काम कर सकते हैं। कुछ दिनों पहले टोक्यो वर्चुअल ऑटो शो (Tokyo Virtual Auto Show) में जापानी कार निर्माता ने इस अनोखी अवधारणा का खुलासा किया था।

    Share:

    Porn video मामले में एक्ट्रेस को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

    Sun Feb 7 , 2021
    मुंबई। मुंबई पुलिस ने शनिवार को अपने प्रॉपर्टी सेल द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई मे एक्ट्रेस और मॉडल गहाना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर अपनी वेबसाइट पर पोर्न (Porn) वीडियो शूट और अपलोड करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। प्रॉपर्टी सेल ने रेड कर पूछताछ के बाद एक्ट्रेस के खिलाफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved