Nissan Magnite आकर्षक कार का लंबे समय से इंतजार कर रहें लोगो के लिए खुशखबरी क्योंकि आपका इंतजार हुआ खत्म । जापानी ऑटोमोबाई निर्माता कंपनी निसान ने में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Nissan Magnite को 4.99 लाख रुपये की कीमत(एक्स-शोरूम) व शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है । यह इंट्रोडक्ट्री कीमत उन ग्राहकों के लिए होगी जो 31 दिसंबर, 2020 तक इस एसयूवी को बुक कराते हैं । आपको बता दें कि Nissan ने 11,000 टोकन आमांउट पर पर इस दमदार कार की बुकिंग भी प्रारंभ कर दी है । इसकी टक्कर मारुति सुजुकी विटारा ब्रीजा, हुंडई वेन्यू और हाल ही में लॉन्च किया सोनेट से हो सकती है ।
भारतीय बाजार में कंपनी अपनी नई Nissan Magnite को चार वेरिएंट्स में लॉन्च कर दिया है इनमें XE, XL, XV Upper और XV Premium शामिल होंगे ।एसयूवी सेगमेंट में मौजूद गाड़ियों को टक्कर देने के लिए इसे काफी स्टाइलिश बनाया गया है । इसके अलावा इसमें कई मॉडर्न फीचर्स को भी ऐड किया गया है । यह एसयूवी टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है जो कि ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आती है ।
ये सबकॉम्पैक्ट एसयूवी रेनो-निसान अलायंस के CMF-A + प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. नई निसान मैग्नेट को चार प्रमुख ट्रिम्स – XE, XL, XV अपर और XV प्रीमियम वेरिएंट में पेश किया जाएगा जिन्हें कुल 12 वेरिएंट में वर्गीकृत किया जाएगा. SUV में एक बड़ा क्रोम बॉर्डर ग्रिल, चिकना एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स के साथ एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट्स, 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, डुअल-टोन रूफ ऑप्शन, सिल्वर रूफ रेल्स, व्हील आर्चेस, अंडरबॉडी क्लैडिंग और LED लाइट मौजूद है.
Nissan Magnite इंजन विशेषता :
इंजन और पावर की बात करें तो Nissan Subcompact Magnite में दो इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे जिसमें पहला नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और दूसरा टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा. इस SUV का नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन में 999cc का होगा जो 6,250rpm पर 71 बीएचपी की पावर और 3,500rpm पर 96nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved