img-fluid

Nissan ला रहा है धांसू एसयूवी KURO, कंपनी ने शुरू की बुकिंग, जानिए कब होगी लॉन्च

September 15, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । Nissan Magnite Kuro को कंपनी (company) ने ऑल-ब्लैक थीम से सजाया है, जो कि इसके एक्सटीरियर (exterior) और इंटीरियर (interior) दोनों में बखूबी देखने को मिलता है. फिलहाल इसकी आधिकारिक बुकिंग (official booking) 11,000 रुपये में शुरू कर दी गई है.


निसान इंडिया ने अपने मशहूर कॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite का नया KURO एडिशन पेश करने की घोषणा की है. कंपनी इस एसयूवी का एक टीजर भी जारी किया है, साथ ही इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. इच्छुक ग्राहक इस SUV को 11,000 रुपये में कंपनी के अधिकृत डीलरशिप और आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं. मूल रूप से ये मैग्नाइट का ब्लैक-आउट एडिशन है, जिसमें कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं.

KURO जापानी भाषा का शब्‍द है जिसका मतलब है ‘’ब्‍लैक’’ यानि काला और यह नाम इस स्‍पेशल एडिशन की खूबियों को बखूबी अपने आप में समेटे हुए है, जो दरअसल, जबर्दस्‍त स्‍टाइल और जापानी नफासत के मेल को पेश करने वाला एक बेहतरीन एसयूवी है. कंपनी का कहना है कि, निसान Magnite KURO स्‍पेशल एडिशन को आगामी त्‍योहारी सीजन को ध्यान में रखकर पेश किया गया है.

Nissan Magnite
इस एसयूवी के आधिकारिक लॉन्च तथा कीमत की घोषणा अक्टूबर 2023 में की जाएगी. फिलहाल इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है. यह सभी मैग्नाइट XV MT, मैगनेट टर्बो XV MT तथा मैगनेट टर्बो XV CVT समेत सभी वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी.

Nissan Magnite KURO में क्या होगा ख़ास:

जैसा कि कंपनी ने बताया है, KURO स्‍पेशल एडिशन में ऑल-ब्‍लैक एक्‍सटीरियर और इंटीरियर है जो इसे स्‍टाइलिश बनाती है, साथ ही, इसमें ऑल ब्‍लैक ग्रिल, स्किड प्‍लेट, रूफ रेल्‍स, ब्‍लैक एलॉयज़, ब्‍लैक फिनिशर के साथ हैडलैंप और KURO का खास बैज दिया गया है. इसके अलावा, मैग्नाइट KURO स्पेशल एडिशन का इंटीरियर भी बेहद खास है जिसमें प्रीमियम ग्‍लॉस ब्‍लैक इंस्ट्रूमेंट पैनल, ब्लैक इंटीरियर एक्‍सैंट्स, ब्‍लैक डोर ट्रिक इन्‍सर्ट्स शामिल हैं.

इस स्पेशल एडिशन में है कुछ फीचर अपग्रेड्स भी देखने को मिलेंगे, जैसे 360-डिग्री अराउंड व्‍यू मॉनिटर (AVM), रियर एसी के साथ एक सेंटर कंसोल आर्मरेस्ट, नया इनसाइड रियर व्यू मिरर (IRVM), थीम आधारित फ्लोर मैट, तथा अतिरिक्त सुविधा और स्‍टाइल के लिए वायरलेस चार्जर दिया जा रहा है. बता दें कि, ग्‍लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में एडल्‍ट ऑक्‍यूपेंट सेफ्टी के लिए इस एसयूवी को 4-स्‍टार सेफ्टी रेटिंग प्रदान की गई है.

 

बता दें कि, निसान ने दिसंबर 2020 में Magnite को अपने सबसे किफायती SUV के तौर पर लॉन्च किया था. इस SUV को जापान में डिजाइन किया गया है और कंपनी इसका निर्माण भारत में करती है. निसान ने हाल में निसान मैग्नाइट गेजा स्पेशल एडिशन को 7,39,000 रु (एक्‍स-शोरूम, दिल्‍ली) की कीमत पर पेश किया है. मैग्नाइट गेजा स्पेशल एडिशन में एडवांस इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, पॉवर पैक्‍ड परफॉरमेंस, एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस किया गया है.

Share:

मात्र 4099 रुपए में खरीदें Samsung का धाकड़ 5G फोन; मिल रही 19,900 की छूट

Fri Sep 15 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । फ्लिपकार्ट (Flipkart) अपनी स्पेशल डे सेल में Samsung Galaxy F23 5G फोन को जबरदस्त (Awesome) डिस्काउंट के साथ बेच (sell) रहा है। फोन को इस सेल (Cell) में से सिर्फ 4099 रुपए में ख़रीदा जा सकता है। जानिए बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के बारे में क्या आपने कभी सोचा है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved