नई दिल्ली। मारुति के बाद ऑटो विनिर्माता निसान इंडिया (Nissan India) ने कहा कि कच्चे माल की लागत में वृद्धि के चलते वह अपनी उत्पाद श्रृंखला की कीमतें अगले महीने से बढ़ाएगी। कम्पनी ने जारी एक बयान में कहा कि निसान और डैटसन के सभी मॉडलों की कीमतों में एक अप्रैल, 2021 से बढ़ोतरी होगी।
कम्पनी ने अपने बयान में कहा है कि ऑटो कलपुर्जों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी को कम्पनी ने पिछले कुछ महीनों में समायोजित करने का प्रयास किया है। हालांकि, कम्पनी ने अभी ये नहीं बताया कि किस मॉडल की कीमत में कितनी बढ़ोतरी होगी।
निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि हम निसान और डैटसन के सभी मॉडलों की कीमतें बढ़ाने को विवश हैं। उन्होंने कहा कि ये बढ़ोतरी विभिन्न मॉडलों के लिए अलग-अलग होगी और हम अभी भी भारतीय ग्राहकों के लिए सर्वोत्तम मूल्य की पेशकश कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने कहा था कि वह कच्चे माल की लागत बढ़ने के कारण उसकी भरपाई के लिए अप्रैल से अपने सभी मॉडल की कीमतें बढ़ाएगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved