नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे की सुप्रीम कोर्ट को लेकर की गई टिप्पणी का मामला गरमाता जा रहा है. पूर्व आईपीएस अधिकारी और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिताभ ठाकुर ने इस मामले को लेकर अवमानना याचिका दायर की है.
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर किए गए क्रिमिनल कंटेम्प्ट याचिका को लेकर अमिताभ ठाकुर ने कहा, ‘निशिकांत दुबे ने कल एक मीडिया इंटरव्यू में सुप्रीम कोर्ट और मौजूदा चीफ जस्टिस के खिलाफ जो टिप्पणियां की थी, उनमें से कई स्पष्ट रूप से आपराधिक अवमानना की श्रेणी में आते हैं. इन तथ्यों के मद्देनजर मैं डॉ. निशिकांत दुबे के विरुद्ध क्रिमिनल कंटेम्प्ट याचिका दायर कर उन्हें नियमानुसार आपराधिक अवमानना के लिए दंडित किए जाने की प्रार्थना की है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved