बॉलीवुड अभिनेत्री निशा कोठारी (Nisha Kothari) का जन्म 30 नवंबर 1980 को हुआ था। निशा का असली नाम प्रियंका कोठारी है, लेकिन फिल्मी दुनिया में उन्होंने अपना नाम बदलकर निशा कोठारी रख लिया। पढ़ाई पूरी करने के बाद निशा (Nisha Kothari)ने ‘चढ़ती जवानी तेरी चाल मस्तानी’ के रिमिक्स म्यूजिक वीडियो से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद साल 2003 में तमिल फिल्म ‘जय जय’ से निशा ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा।इस फिल्म में उनके साथ आर माधवन नजर आये।
इस फिल्म के बाद निशा ने हिंदी,तमिल.तेलगु ओर कन्नड़ भाषा की कई फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें द किलर, डरना जरुरी है,अज्ञात, बिन बुलाये बाराती, आग, सायको, क्रिमिनल्स ओर बुलेट रानी आदि शामिल हैं। उन्होंने 2016 में उद्योगपति भास्कर प्रकाश से शादी कर ली।
फिलहाल, निशा फिल्मों से दूर हैं, लेकिन अपनी बोल्ड अदाओं के दम पर उन्होंने दर्शकों के दिलों में हलचल पैदा कर दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved