नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि वे पीएम के साहसिक कदमों की प्रशंसा करती हैं. उन्होंने कहा कि भारत के लोगों को पेट्रोल-डीजल पर डिस्काउंट दिलाने के लिए प्रधानमंत्री ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए, जो बड़े साहसिक थे.
एक आंकड़ा साझा करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि पहले हम रूस से केवल 2 फीसदी कच्चा तेल आयात करते थे, जोकि पिछले कुछ महीनों में बढ़कर 12-13 फीसदी हो गया है.
आरबीआई को दी समन्वय की सलाह
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को महंगाई को नियंत्रित करने के लिए राजकोषीय नीति और अन्य कारकों के साथ बेहतर समन्वय करना होगा. आर्थिक थिंक टैंक आईसीआरआईईआर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति प्रबंधन को केवल मौद्रिक नीति के लिए नहीं छोड़ा जा सकता. ऐसा करना कई देशों में पूरी तरह से अप्रभावी साबित हुआ है.
वित्त मंत्री ने कहा, ‘RBI को कुछ हद तक एडजस्ट करना होगा. वर्तमान में यह समन्वय उतना नहीं हो सकता, जितना अन्य पश्चिमी विकसित देशों में है. मैं रिजर्व बैंक को कुछ बता नहीं रही हूं. मैं कोई निर्देश नहीं दे रही हूं, लेकिन सच यह है कि भारतीय अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए मौद्रिक नीति के साथ-साथ राजकोषीय नीति पर भी काम करना पड़ेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved