img-fluid

दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की लिस्ट में निर्मला सीतारमण को मिली जगह

December 07, 2022

नई दिल्ली: फोर्ब्स (forbes) की दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की लिस्ट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman), बायोकॉन की कार्यकारी चेयरपर्सन किरण मजूमदार-शॉ (Kiran Mazumdar-Shaw) और Nykaa की संस्थापक फाल्गुनी नायर (Falguni Nair, Founder, Nykaa) को जगह मिली है. इस सालाना लिस्ट में कुल छह भारतीय महिलाओं ने अपनी जगह बनाई है. सीतारमण इस बार 36वें स्थान पर रहीं हैं और उन्होंने लगातार चौथी बार इस सूची में जगह बनाई है. इससे पहले 2021 में वह 37वें स्थान पर रहीं थीं. वह 2020 में वह 41वें और 2019 में 34वें स्थान पर थीं.

फोर्ब्स द्वारा मंगलवार को जारी इस सूची के मुताबिक, इस साल मजूमदार-शॉ 72वें स्थान पर हैं, जबकि नायर 89वें स्थान पर हैं. लिस्ट में शामिल दूसरे भारतीयों में HCL टेक की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा ​​(53वां स्थान), सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच (54वां स्थान) और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) की चेयरपर्सन सोमा मंडल (67वां स्थान) शामिल हैं.


मल्होत्रा, मजूमदार-शॉ और नायर ने पिछले साल भी इस सूची में क्रमश: 52वां, 72वां और 88वां स्थान हासिल किया था. लिस्ट में 39 सीईओ और 10 राष्ट्राध्यक्ष शामिल हैं. इसके अलावा इसमें 11 अरबपति शामिल हैं, जिनकी कुल संपत्ति 115 अरब डॉलर है. फोर्ब्स लिस्ट में नायर के बारे में कहा गया है कि इस 59 साल की व्यवसायी ने दो दशकों तक एक निवेश बैंकर के रूप में काम किया, आईपीओ लाईं और अन्य उद्यमियों को उनके सपने हासिल करने में मदद की. फोर्ब्स वेबसाइट के मुताबिक, 41 साल के मल्होत्रा HCL टेक के सभी रणनीतिक फैसलों में अहम भूमिका निभाती हैं. इस तरह बुच सेबी की पहली महिला अध्यक्ष हैं.

इसी तरह मंडल, सेल की अगुवाई करने वाली पहली महिला हैं और उनके पदभार ग्रहण करने के बाद से कंपनी ने रिकॉर्ड वित्तीय वृद्धि हासिल की है. फोर्ब्स वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, उनके कार्यकाल के पहले साल में कंपनी का मुनाफा तीन गुना बढ़कर 120 अरब रुपये हो गया है.

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में सबसे ऊपर हैं. यूक्रेन युद्ध के दौरान उनके नेतृत्व और कोविड-19 महामारी से निपटने की कोशिशों के लिए उन्हें यह मुकाम मिला है. यूरोपीय सेंट्रल बैंक की अध्यक्ष क्रिस्टीन लेगार्ड को दूसरे स्थान पर रखा गया है, जबकि अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. वहीं, ईरान की जीना महसा अमिनी को मरणोपरांत प्रभावशाली सूची में 100वां स्थान मिला है.

Share:

ब्रेकिंग: उमा भारती के भतीजे राहुल सिंह का निर्वाचन शून्य

Wed Dec 7 , 2022
भोपाल। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) ने टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक (BJP MLA from Khargapur Assembly seat) और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे राहुल सिंह का चुनाव रद्द कर दिया (Rahul Singh’s election canceled) है। कोर्ट ने उनका निर्वाचन शून्य घोषित (election declared void) करते हुए उन्हें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved