img-fluid

बजट 2024-25 में टैक्‍स छूट को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है निर्मला सीतारणम

June 23, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । फाइनेंस मिनिस्‍टर निर्मला सीतारणम (Nirmla Sitharaman) बजट 2024-25 (Budget 2024-25) में टैक्‍स छूट (Tax exemption) को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती हैं. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस बार के बजट में टैक्‍स छूट (Income Tax Exemption) मिल सकती है. इस कदम से 5 लाख से 15 लाख रुपये तक की सालाना इनकम वाले व्‍यक्तियों को लाभ मिलेगा. अभी ये लोग 5 से 20 फीसदी की टैक्‍स रेट का सामना कर रहे हैं.

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि केंद्र एक नए टैक्स ब्रैकेट पर विचार कर रहा है. हालांकि अभी इसपर विस्‍तार से चर्चा चल रही है और अंतिम फैसला बजट पेश होने के दौरान किया जाएगा. यह भी बताया गया है कि इन टैक्‍स चेंजेज से संभावित राजस्‍व घाटे के बावजूद सरकार चालू वित्त वर्ष के लिए सकल घरेलू उत्‍पाद के 5.1% के अपने राजकोषीय घाटे के टारगेट को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.


पीएम किसान योजना की भी बढ़ सकती है राशि
रिपोट में यह भी दावा किया गया है कि सरकार किसानों को पीएम किसान योजना के तहत दी जाने वाली प्रोत्‍साहन राशि को भी बढ़ाने पर विचार कर रही है. सालाना 6000 रुपये की राशि को बढ़ाकर 8,000 रुपये तक कर सकती है. वहीं न्‍यूनतम गारंटी योजना के तहत भुगतान बढ़ाने और महिला किसानों के लिए वित्तीय सहायता का विस्‍तार कर सकती है. अभी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत सालाना 6 हजार रुपये की राशि यानी हर चार महीने पर 2000 रुपये देती है.

कब पेश हो सकता है बजट?
जानकारी के मुताबिक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इकोनोमिस्‍ट, ट्रेड यूनियन और इंडस्‍ट्री चैंबर्स समेत अन्‍य के साथ बजट-पूर्व परामर्श कर रही हैं. स्थानीय मीडिया का सुझाव है कि बजट की घोषणा 22 जुलाई को हो सकती है. राजस्‍व सचिव के साथ बजट पूर्व चर्चा में CII जैसे उद्योग संगठनों ने 20 लाख रुपये तक की टैक्‍स योग्‍य इनकम वाले निचले स्‍तर पर इनकम में मामूली राहत पेश करने का सुझाव दिया है.

इन टैक्‍सपेयर्स को भी मिल सकती है छूट
पर्सनल टैक्‍सपेयर्स के लिए सबसे बड़ी चिंता उनसे मिलने वाले टैक्‍स कलेक्‍शन में बढ़ोतरी रही है, जो वास्तव में हाल के वर्षों में कॉर्पोरेट इनकम से मिले होने वाले टैक्‍स कलेक्‍शन से अधिक हो गया है. वित्त वर्ष 2023-24 में नेट कॉर्पोरेट टैक्‍स कलेक्‍शन 9.11 लाख करोड़ रुपये था, जबकि नेट पर्सनल टैक्‍स कलेक्‍शन 10.44 लाख करोड़ रुपये था. इसी तरह 2022-23 में, कॉर्पोरेट टैक्‍स कलेक्‍शन 8,25,834 करोड़ रुपये और पर्सनल टैक्‍स कलेक्‍शन 8,33,307 करोड़ रुपये था. ऐसे में उम्‍मीद है कि इसे लेकर भी छूट का ऐलान किया जा सकता है.

Share:

आसमान में 18 साल बाद दिखा स्ट्रॉबेरी मून, ज्यादा चमकदार और बड़ा नजर आया

Sun Jun 23 , 2024
वाशिंगटन (Washington) । शुक्रवार को ज्येष्ठ पूर्णिमा (Jyeshtha Purnima) के दौरान आसमान में चांद (Moon) अपने अनोखे रूप में नजर आया। धरती के सबसे करीब होने के चलते चांद अपेक्षाकृत अधिक चमकदार और बड़ा (shiny and big) नजर आया। वैज्ञानिकों ने इस खास दिन दिखने वाले चांद के लिए एक विशेष नाम दिया है। इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved