• img-fluid

    वर्ल्ड बैंक-IMF की बैठकों में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका पहुंचीं निर्मला सीतारमण

  • April 09, 2023

    नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) न्यूयॉर्क के जेएफके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (JFK International Airport) पहुंची। इस दौरान भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायवाल (Consul General Randhir Jaiwal) ने उनकी अगवानी की। यात्रा के दौरान वित्त मंत्री वॉशिंगटन डीसी (finance minister washington dc) में विश्व बैंक समूह और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्प्रिंग बैठकों और अन्य जी 20 बैठकों में हिस्सा लेंगी।

    इससे पहले शनिवार को वित्त मंत्रालय ने एख बयान जारी कर कहा था कि वित्तमंत्री सीतारमण जी20 बैठक की मेजबानी करेंगी और विश्व बैंक समूह (डब्ल्यूबीजी), अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की बैठकों में भाग लेंगी। सीतारमण 10-16 अप्रैल के दौरान हफ्ते भर की अमेरिका यात्रा पर रहेंगी। इस दौरान वह 12-13 अप्रैल को रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास के साथ संयुक्त रूप से जी20 के वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नरों की दूसरी बैठक की मेजबानी करेंगी। इस समय भारत जी20 का अध्यक्ष है। वह जी20 से संबंधित कुछ अन्य बैठकों की भी मेजबानी करेंगी।


    इसके अलावा वाशिंगटन में वह कुछ द्विपक्षीय बैठकों और निवेश सत्रों के साथ अन्य संबंधित बैठकों में भी शामिल होंगी। वह विश्व बैंक विकास समिति और आईएमएफ समिति की पूर्ण बैठक में हिस्सा लेंगी। उनके साथ वित्त मंत्रालय के अधिकारियों का एक दल भी गया है। यात्रा के दौरान दुनिया भर के अर्थशात्रियों, उद्यमियों, थिंग टैंक और निवेशकों से भी उनकी मुलाकात होगी। वह भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेंगी।

    Share:

    9 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

    Sun Apr 9 , 2023
    1. आपत्तिजनक वेब सीरीज पर प्रतिबंध की दिशा में उठाएंगे कदमः मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि महाराज देवकीनंदन ठाकुर (Maharaj Devkinandan Thakur) जी ने आपत्तिजनक वेब-सीरीज पर प्रतिबंध (Ban on objectionable web-series) की बात की। युवा पीढ़ी संस्कृति से विमुख हो रही। इसके लिए राज्य सरकार आवश्यक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved