• img-fluid

    Nirhua and Amrapali स्टारर भोजपुरी फिल्म ”मंडप” का ट्रेलर आउट

  • August 13, 2023

    मुंबई (Mumbai) भले ही आज दुनिया आधुनिक हो गई है। बेटियां देश दुनिया में गौरव की मिसाल पेश कर रही हैं लेकिन आज भी समाज में दहेज प्रथा का चलन देखने को मिलता है और बेटियों को आज भी इसके दुष्परिणाम झेलने को मिलते हैं। कुछ इसी संवेदनशील विषय को लेकर एस आर के म्यूजिक प्रा. लि. के बैनर से निर्मित और सांसद सह अभिनेता दिनेशलाल यादव निरहुआ व अभिनेत्री आम्रपाली दुबे भोजपुरी (Nirhua and Amrapali) फिल्म ”मंडप” का निर्माण किया गया है, जिसका ट्रेलर आज रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर बेहद यूनिक लग रहा है, जिसका रन टाइम 3 मिनट और 45 सेकंड है। फिल्म के निर्माता रौशन सिंह हैं जबकि सह निर्माता शर्मिला आर सिंह हैं। इस फिल्म के निर्देशक आनंद सिंह हैं।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by SRK MUSIC (@srkmusic)




    फिल्म मंडप के ट्रेलर की शुरुआत मशहूर अभिनेता संजय पांडे और सुशील सिंह के उस संवाद से होता है, जिसमें अपने बेटे की शादी के लिए दहेज की बात कर रहे होते हैं। सामाजिक और पारिवारिक मानदंडों के इर्द-गिर्द बनी इस फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली की शादी हो जाती है लेकिन दहेज की मार यहां आम्रपाली को झेलनी पड़ती है। वर पक्ष यानी निरहुआ के परिवार वालों द्वारा दहेज की डिमांड पर अपने पिता की संपत्ति को गिरवी देख अम्रपाली दुबे में राइफल लेकर निरहुआ के ऊपर तान देती है और निरहुआ को बंधक बना लेती है। इसके बाद क्या होता है उसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी। ट्रेलर में देश प्रथा और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को लेकर सार्थक संवाद भी देखने को मिल रहे हैं। वहीं फिल्म के गाने भी एक से बढ़कर एक नजर आ रहे हैं।

     

    कुल मिलाकर देखा जाए तो भोजपुरी फिल्म ”मंडप” एक विशुद्ध भोजपुरी घर परिवार की कहानी है। यह बड़े कैनवास की फिल्म है। फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, सुशील सिंह, संजय पांडे, समर्थ चतुर्वेदी, श्रद्धा नवल, संतोष श्रीवास्तव, सुजान सिंह, विद्या सिंह, जोया खान, सोनू पांडे मुख्य भूमिका में हैं।

    Share:

    वेस्टइंडीज को चौथे टी20 में धूल चटाने के बाद हार्दिक पांड्या ने की, इन खिलाड़ियों की तारीफ

    Sun Aug 13 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस टूर पर वेस्टइंडीज (West Indies) की धरती पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 2 टी20 मुकाबले (against) खेलने का मौका (Opportunity) मिला। मगर तीनों ही फॉर्मेट (format) में यह सलामी बल्लेबाज (batsman) अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहा। भारत का वेस्टइंडीज दौरा अपने अंतिम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved