• img-fluid

    नीरव मोदी को लौटना होगा भारत, प्रत्यर्पण के खिलाफ ब्रिटेन में आखिरी अपील खारिज

    December 15, 2022

    नई दिल्ली: भारत का भगोड़ा नीरव मोदी ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट में प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील हार गया है. इसके साथ ही उसके भारत प्रत्यर्पण का रास्ता भी अब काफी हद तक साफ हो गया है. उसके पास अब ब्रिटेन में कोई कानूनी विकल्प नहीं बचा है. नीरव मोदी 2018 में पंजाब नेशनल बैंक में करीब 11 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले का आरोपी है. बता दें पिछले महीने नीरव मोदी ने हाईकोर्ट के सामने ब्रिटेन के सर्वोच्च न्यायालय में भारत में अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील करने की अनुमति के लिए एक आवेदन दायर किया था.

    पिछले महीने, 51 वर्षीय हीरा कारोबारी की मानसिक स्वास्थ्य के आधार पर दायर की गई अपील खारिज कर दी गई थी. अदालत ने मनोरोग विशेषज्ञों के बयान के आधार पर कहा था कि उसे ऐसा नहीं लगता कि नीरव की मानसिक स्थिति अस्थिर है और उसके खुदकुशी करने का जोखिम इतना ज्यादा है कि उसे पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के दो अरब डालर ऋण घोटाला मामले में आरोपों का सामना करने के लिए भारत प्रत्यर्पित करना अन्यायपूर्ण और दमनकारी कदम साबित होगा.


    लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में है बंद
    नीरव मोदी धोखाधड़ी और धनशोधन के आरोप में मुकदमे का सामना करने के लिए भारत में वांछित है. लंदन में रॉयल कोर्ट्स ऑफ जस्टिस में न्यायमूर्ति जेरेमी स्टुअर्ट-स्मिथ और न्यायमूर्ति रॉबर्ट जे ने फैसला सुनाया कि अपीलकर्ता (नीरव मोदी) की उच्चतम न्यायालय में अपील करने की अनुमति के अनुरोध वाली अर्जी खारिज की जाती है. नीरव मोदी मार्च 2019 में प्रत्यर्पण वारंट पर गिरफ्तारी के बाद से लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में बंद है.

    किस मामले में फंसा है नीरव?
    आपकों बता दें कि ये पूरा घोटाला नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके 13,000 करोड़ से अधिक की बैंक धोखाधड़ी की थी.नीरव लंदन की ही वांडस्वीर्थ जेल में बंद है. कोर्ट से मिली इस हार केबाद उसके भारत आने का रास्ता बहुत हद तक साफ हो गया है.हीरा व्यवसायी नीरव मोदी जब 19 वर्ष का था तो अपने अंकल मेहुल चौकसी के साथ काम करने लगा. मेहुल चौकसी पर भी धोखाधड़ी और घोटालों के आरोप है और उसे भी भारतीय जांच एजेंसियां ढूंढ रही हैं.

    Share:

    डब्ल्यूबीएसएससी के पूर्व अध्यक्ष को जमानत देने से इनकार किया कलकत्ता उच्च न्यायालय ने

    Thu Dec 15 , 2022
    कोलकाता । कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court) ने गुरुवार को शिक्षक भर्ती घोटाले में (In Teacher Recruitment Scam) पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (WBSSC) के पूर्व अध्यक्ष (Former President) सुबिरेश भट्टाचार्य (Subiresh Bhattacharya) को जमानत देने से इनकार कर दिया (Denied Bail) । निचली अदालत में जमानत न मिलने पर भट्टाचार्य ने कलकत्ता उच्च […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved