मनोरंजन

लोकसभा चुनाव हारने के बाद भोजपुरी सिनेमा फिर लौटे निरहुआ

पटना (Patna)। भोजपुरी सिनेमा (bhojpuri cinema) के जुबली स्टार के नाम से मशहूर दिनेश लाल यादव निरहुआ (nirhua) फिर से भोजपुरी सिनेमा की ओर लौट आए हैं. लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र से हार के बाद उन्होंने जोर-शोर से अपनी फिल्मों को प्रोजेक्ट्स पर काम करना शुरू कर दिया है. इस दौरान उन्होंने अपनी नयी फिल्म ‘संकल्प’ की शूटिंग पूरी कर ली है. इस फिल्म के निर्माता आदित्य कुमार झा और निर्देशक अशोक त्रिपाठी अतरी हैं. हालाकि वे सांसद रहते भी फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन अब वे राजनीति के बाद पूरी तरह से अपना समय फिल्मों को दे रहे हैं. इस बारे में उन्होंने कहा कि अभिनय मेरा मूल कार्य है और हमारी पार्टी भी कहती है कि जिस काम से पहचान मिलती है, उसको प्राथमिकता से करते रहना चाहिए. उसके साथ समाज के लिए भी वक्त निकालना चाहिए. जनता के आदेश से मैंने सेवा की और अब फिल्मों के माध्यम से उनका मनोरंजन करूंगा.



भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ ने कहा कि जहां तक बात रही फिल्म संकल्प की तो, इसकी शूटिंग चुनाव के पहले लगभग हो चुकी थी. कुछेक शेड्यूल की शूटिंग बांकी थी, जिसे हमने चुनाव बाद करने का तय किया था. आज वो भी पूरी हो गई. यकीन मानिये फिल्म लाजवाब बनी है और यह दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है.

निरहुआ ने ये भी कहा कि आने वाले दिनों में फिल्म निर्माता-निर्देशकों के लिए मेरे डेट्स आसानी से उपलब्ध होंगे. इसके अलावा मैं समाज के लिए भी काम करता रहूँगा. उन्होंने बताया कि संकल्प एक प्रेरणादायक कहानी पर आधारित है, जो एक आम आदमी की संघर्षपूर्ण यात्रा और उसके दृढ़ संकल्प को दर्शाती है. इस फिल्म में निरहुआ एक ऐसे युवक का किरदार निभा रहे हैं जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए हर कठिनाई का सामना करता है.

बता दें कि राजघराना फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर से बनी फिल्म संकल्प की शूटिंग विभिन्न लोकेशनों पर की गई है, और फिल्म में शानदार गीत-संगीत भी शामिल है. फिल्म के निर्माता ने बताया कि निरहुआ ने पूरी टीम के साथ मिलकर बहुत मेहनत की है और उनकी अदाकारी से दर्शकों को एक बार फिर प्रभावित करने की पूरी उम्मीद है. फिल्म के संगीतकार ओम ओझा और लेखक मोहन कुमार वर्मा हैं.

Share:

Next Post

MP: अमरवाड़ा उपचुनाव में 9 अभ्यर्थी मैदान में, 7 ने नाम वापस लिए; 10 जुलाई को होगा मतदान

Thu Jun 27 , 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की अमरवाड़ा (Amarwara) सीट पर उपचुनाव (By-election) में सात अभ्यर्थियों (Candidates) ने बुधवार को नामांकन वापसी की अंतिम तारीख को नाम वापस ले लिए। अब 9 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया है कि अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उप-निर्वाचन में अब 9 अभ्यर्थी अंतिम रूप से […]