कोझीकोड। केरल में कोरोना जम कर कहर बरसा रहा है। भारत मे सबसे ज्यादा कोरोना के मामले अभी केरल से ही आ रहे है। अब निपाह वायरस (Nipah Virus) भी अपने पैर पसारते दिख रहा है। कोझीकोड में आज तड़के निपाह वायरस से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। 3 सिंतबर को बच्चे की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं दिख रहा था। शनिवार को उसे एक निजी अस्पताल के ICU में शिफ्ट कराया गया था। जिसके बाद रविवार सुबह पांच बजे बच्चे ने दम तोड़ दिया । हालात कि गंभीरता को देखते हुए केंद्र ने एक टीम कोझीकोड (Kozhikode) पहुंचा दी है।
पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (National Institute of Virology) ने निपाह वायरस से बच्चे की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि “बच्चे के अलावा परिवार के किसी सदस्यों में ऐसा लक्ष्ण नहीं पाया गया है। फिलहाल सभी परिवार जन क्वारंटाइन है। इसी सिलसिले में मैं और मंत्री पीए मोहम्मद रियास रविवार को कोझीकोड जा रहे हैं”।
क्या है निपाह वायरस?
मरीजों को निपाह वायरस की चपेट में आने के बाद मरीजों को सांस लेने में परेशानी और तेज बुखार भी आ सकता है। इस वायरस की चपेट में आने से 50-75 फीसदी मरीजों की मौत होने की संभावना रहती है। जब इस वायरस का संक्रमण पहली बार फैला था, तब 250 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आए थे और इनमें से अस्पतालों में भर्ती करीब 40 फीसदी मरीजों को गंभीर बीमारी हुई थी और उनकी मौत हो गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved