• img-fluid

    Ninebot ने लॉन्‍च किये F30 और F40 Electric Kick Scooters, सिंगल चार्ज में चलेगा 40 Km

  • May 31, 2021

    टेक कंपनी Ninebot ने अपने दो लेटेस्‍ट किक स्कूटर्स शानदार फीचर्स के साथ लॉन्‍च कर दियें है । कंपनी की नई F- series के इन सबसे पहले किक स्कूटर्स के मॉडल नंबर F30 और F40 है। दोनों स्कूटर्स फिलहाल क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म Indiegogo में क्राउंडफंड के लिए लिस्ट किए गए हैं। फीचर्स से भरे इन किक स्कूटर्स की कीमत को कम रखा गया है और कहीं न कहीं ऐसा युवा पीढ़ी को आकर्षित करने के लिए हो सकता है। इन Electric kick scooters की रेंज 40 किलोमीटर है और यह अधिकतम 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकते हैं।

    Xiaomi की साझेदार कंपनी Segway-Ninebot ने F30 और F40 Electric Kick Scooters लॉन्च किए हैं। दोनों इलेक्ट्रिक किक स्कूटर्स फिलहाल क्राउडफंडिंग के लिए Indiegogo पर लिस्ट किए गए हैं। Ninebot Kick Scooter F30 की कीमत 529 डॉलर (लगभग 38,500 रुपये) है और F40 को 629 डॉलर (लगभग 45,600 रुपये) में बेचा जाएगा। इसकी शिपिंग July 2021 में शुरू हो सकती है। शुरुआत में इन इलेक्ट्रिक किक स्कूटर्स को अमेरिका, कनेडा और कुछ एशियाई बाज़ार में बेचा जाएगा। भारत को लेकर फिलहाल किसी प्रकार की स्पष्टता नहीं है।



    Indiegogo की लिस्टिंग से पता चलता है कि इन स्कूटर्स में 10,200mAh क्षमता की बैटरी लगी है, जो F30 को 27 किलोमीटर की रेंज निकालने में मदद करती है। वहीं, F40 की रेंज 40 किलोमीटर की है। परफॉर्मेंस के मामले में भी दोनों अलग है। F30 की टॉप स्पीड जहां 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है, वहीं F40 30 कोलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। इनमें इतनी पावर है कि ये दोनों क्रमश: 15% और 20% अधिकतम स्लोप में आसानी से चढ़ सकते हैं।

    फीचर्स
    F30 में बैटरी 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है, लेकिन यही बैटरी F40 में फुल चार्ज होने में 6.5 घंटे लगाती है। इसके अलावा, इनमें कुछ काम के फीचर्स भी हैं। नए किक स्कूटर्स ब्लूटूथ सिक्योरिटी लॉक के साथ आते हैं और IPX5 वाटर रजिस्टेंट हैं। इनमें 2.5W की बिल्ट-इन LED लाइट मिलती है। आरामदायक राइडिंग के लिए इनमें 10-इंच साइज़ के टायर मिलते हैं। इनमें तीन राइडिंग मोड्स भी हैं, जैसे ईको, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट मोड। इनकी एक खासियत फोल्डेबल डिज़ाइन भी है। ये आसानी से फोल्ड हो सकते हैं और इन्हें आप आसानी से तंग जगहों पर भी रख सकते हैं। ऐप के जरिए आप क्रूज़ कंट्रोल भी एक्टिवेट कर सकते हैं।a

    Share:

    Hina Khan ने यूं बतायी रोमांटिक सीन की सच्चाई, फैंस हुए परेशान

    Mon May 31 , 2021
    नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों अपने दर्शकों के लिए एक के बाद एक म्यूजिक वीडियो(Music video) लेकर आ रही हैं. 3 जून को एक्ट्रेस का एक सॉन्ग रिलीज होने वाला है और इसी सॉन्ग को लेकर हिना खान ने बताया कि उन्हें किस तरह टॉर्चर किया गया है. हिना खान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved