स्टार प्लस पर शुरू हुए धारावाहिक पंड्या स्टोर्स में नजर आएंगे
इंदौर। यंू तो छोटे और बड़े पर्दे पर इंदौर की कई प्रतिभाएं जलवा बिखेर रही हैं, लेकिन एक ऐसा बच्चा भी है जो पांच साल की उम्र से एक्टिंग कर रहा है। मॉडलिंग और कमर्शियल एड के बाद अब वह छोटे पर्दे पर शुरू हुए धारावाहिक पंड्या स्टोर में भी नजर आ रहा है।
नौ साल के इस बालक का नाम है स्वर्णिम नीमा। बातों और व्यवहार में चंचल स्वर्णिम बचपन से ही तेजतर्रार है। परिवार ने उसकी प्रतिभा को पहचानकर मौका दिलाया और स्वर्णिम आज छोटे पर्दे के सबसे बड़े चैनल स्टार प्लस पर आ रहे हैं। डेली कॉलेज में पढऩे वाले स्वर्णिम के पिता पुलकित नीमा बिजनेसमैन हैं और उनकी पत्नी यानी स्वर्णिम की मम्मी खुद इस इंडस्ट्री से जुड़ी हैं और कला की दुनिया में उनका भी अपना नाम है। वे डांस कोरियोग्राफर के तौर पर जानी जाती हैं और कई कार्यक्रमों में निणार्यक के बतौर भी जाती रही हैं। स्वर्णिम को एक्टिंग का शौक कैसे पैदा हुआ तो वे बताती हैं कि वह बचपन से ही चंचल था और उसेे देखकर लग रहा था कि यह कला के क्षेत्र में अपना नाम रोशन करेगा। मैंने और मेरे पति ने उसको शुरू से ही प्रोत्साहित किया और पांच साल की उम्र से ही वह कमर्शियल एड में काम कर रहा है। इसके अलावा वेब सीरिज में भी वह काम कर चुका है। स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे शो पंड्या स्टोर में वह घर के सबसे छोटे और लाड़ले सदस्य के रूप में नजर आ रहे हैं। इस शो में स्वर्णिम के किरदार का नाम कृष्णा रखा गया है। स्वर्णिम की डायलॉग डिलीवरी से सीरियल की कास्टिंग टीम इतनी प्रभावित हुई कि उन्हें पहली ही बार में चुन लिया गया। स्वर्णिम इसके पहले जिमी शेरगिल के साथ एक फिल्म और टीवी शो महाराजा रणजीतसिंह एवं कुल्फी कुमार बाजेवाला में भी अपना किरदार निभा चुके हैं। उन्होंने सुष्मिता सेन के एक फैशन को भी जीता है। पढ़ाई को लेकर स्वर्णिम का कहना है कि टीचर मुझे काफी मदद करते हैं और पढ़ाई को लेकर खूब ध्यान देते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved