लंदन: लंदन (London) के उत्तरी इलाके के एक रेस्तरां (restaurant) में ड्राइव-बाय शूटिंग में गोली लगने से 9 साल (Nine-year-old) की एक लड़की (girl0 घायल हो गई। गंभीर अवस्था में लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह अपनी जिंदगी के लिए लड़ रही है। लड़की भारत (India) के केरल की रहने वाली है। इसकी पहचान एर्नाकुलम के गोथुरुथ निवासी लिसेल मारिया के रूप में हुई है। हमला तब हुआ जब वह अपने परिवार के साथ भोजन कर रही थी। ड्राइव-बाय शूटिंग गोलीबारी की एक ऐसी घटना होती है, जिसमें चलती गाड़ी से अपराधी फायरिंग करते हैं। ताकि उन्हें पकड़ा न जा सके।
अंधाधुंध फायरिंग में लगी गोली
उन्होंने आगे कहा, ‘हम उस चिंता से सहमत हैं और जिम्मेदार लोगों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए तत्काल जांच शुरू कर दी गई है।’ पुलिस ने एक बयान में कहा कि घायल तीन पुरुष और बच्ची किसी भी तरह से एक दूसरे को नहीं जानते थे। अंधाधुंध फायरिंग का लड़की शिकार बन गई। घटना स्थानीय समय के मुताबिक रात 9:20 बजे किंग्सलैंड हाई स्ट्रीट पर हुई। इससे स्थानीय लोग सदमें में हैं। हमले में चोरी की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल हुआ, जिसे बरामद कर लिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved