• img-fluid

    मध्‍य प्रदेश में सुरंग की खुदाई में धंसे नौ श्रमिक, सात को बचाया गया, 2 अन्य को बचाने का प्रयास जारी

  • February 13, 2022

    कटनी । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी जिले (Katni District) के स्लीमनाबाद थाना (Slimnabad Police Station) क्षेत्र में सुरंग की खुदायी (Tunnel Excavation) के दौरान मिट्टी धसकने (Soil Pushing) के कारण फसे 9 में से 7 श्रमिकों (Workers) को रात भर चले राहत एवं बचाव कार्य के जरिए सुरक्षित बचा लिया गया और शेष दो काे बचाने का कार्य आज सुबह से जारी है।

    राज्य के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा ने बताया कि कुल 07 श्रमिकों को रात भर चले राहत एवं बचाव कार्य में सुरक्षित निकाल लिया गया है। शेष 2 श्रमिकों गोरेलाल कोल और रवि को भी सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं। ये दोनों अब भी फसे हुए हैं और इनसे संपर्क का प्रयास किया जा रहा है। एसडीईआरएफ की दमोह और सतना जिले की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गयी हैं।



    उन्होंने बताया कि आज सुबह और कल रात निकाले गए श्रमिक खतरे से बाहर हैं और वे अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। वहीं आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शनिवार देर शाम नर्मदा दायीं तट नहर योजना से संबंधित सुरंग (टनल) की खुदायी का कार्य मशीन से किया जा रहा था। इसी दौरान जमीन धसकने से काम कर रहे नौ मजदूर दब गए। इसके बाद राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया गया और भोपाल स्थित अत्याधुनिक संसाधनों से सुसज्जित राज्य सिचुएशन रूम (एसएसआर) से गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजौरा और अन्य अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए घटनास्थल की निगरानी करते रहे और आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

    बचाव कार्य के लिए एसडीईआरएफ कटनी और जबलपुर टीम औजारों के साथ मौके पर पहुंची और उसने रात भर राहत एवं बचाव कार्य किए। इसके चलते रात्रि में तीन श्रमिकों को और अलसुबह तक कुल सात श्रमिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया। अब शेष दो श्रमिक फसे हुए हैं, जिन्हें निकालने का कार्य जारी है। श्रमिकों के नाम मोनीदास कोल, दीपक कोल, नर्मदा कोल, विजय कोल, इंद्रमणि कोल, नंदकुमार यादव, मोतीलाल कोल, गोरेलाल कोल और रवि बताए गए हैं। बताया गया है कि बरगी से बाणसागर तक जाने वाली नर्मदा दायीं तट परियोजना के तहत ‘अंडरग्राउंड’ सुरंग निर्माण संबंधी कार्य चल रहा है। इसे हैदराबाद की एक निजी कंपनी द्वारा बनाया जा रहा है।

    Share:

    हाई स्लिट गाउन में नोरा फतेरी ने दिखाए टोंड लेग्स, तस्‍वीरों को बार-बार देख रहे लोग

    Sun Feb 13 , 2022
    मुंबई। नोरा फतेही (Nora Fatehi) को उनके गजब के डांस मूव्स(amazing dance moves) और गानों को लेकर बेहतरीन चॉइस के लिए पसंद किया जाता है. खूबसूरत एक्ट्रेस हाल ही में गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के सॉन्ग पर थिरकती नजर आई थीं. वहीं अब नोरा फतेही (Nora Fatehi) की एक फोटो सामने आई है जिसमें वह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved