• img-fluid

    राष्ट्रीय लोक अदालत जोधपुर में नौ हज़ार नौ सौ उनतालीस प्रकरणों का निस्तारण किया गया

  • March 10, 2024


    जोधपुर । राष्ट्रीय लोक अदालत जोधपुर में (In National Lok Adalat Jodhpur) नौ हज़ार नौ सौ उनतालीस प्रकरणों (Nine Thousand Nine Hundred Thirty Nine Cases) का निस्तारण किया गया (Were Disposed of) । जोधपुर महानगर न्यायक्षेत्र में न्यायालयों के लंबित प्रकरण, स्थाई लोक अदालत के प्रकरण व राजस्व मामलों के कुल नौ हज़ार नौ सौ उनतालीस प्रकरणों का लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण किया गया तथा अड़तीस करोड़ सत्तानबे लाख नब्बे हज़ार दो सौ चार रूपये अवार्ड राशि पारित की गई।

    राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला एवं सेशन न्यायाधीश, जोधपुर महानगर, जोधपुर की अध्यक्षता में वर्ष 2024 की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जोधपुर महानगर न्यायक्षेत्र में किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव सुरेन्द्रसिंह सांदू ने बताया कि जोधपुर महानगर न्यायक्षेत्र में वर्ष 2024 की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का सफलतापूर्वक आयोजन शनिवार, 9 मार्च को किया गया, जिसमें न्यायालयों, राजस्व न्यायालयों तथा स्थाई लोक अदालत से सम्बन्धित विभिन्न श्रेणी के राजीनामा योग्य लम्बित सैंतीस हज़ार बानबे प्रकरणों तथा प्रि-लिटिगेशन में प्राप्त एक लाख पैंतीस हज़ार सात सौ छब्बीस प्रकरणों, कुल एक लाख बहत्तर हज़ार आठ सौ अठारह प्रकरणों को रखा गया।

    इसके अतिरिक्त प्रि-लिटिगेशन के कुल एक लाख तीस हज़ार आठ सौ इक्कीस प्रकरण निस्तारित किए गए तथा छह करोड़ ग्यारह लाख चौरानबे हज़ार एक सौ अठारह रूपयें अवार्ड राशि पारित की गई। यह वे प्रकरण हैं जो न्यायालयों में संस्थित होने से पूर्व निस्तारित हो चुके हैं। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में चैक अनादरण से संबंधित धारा 138 एनआई एक्ट के 1158 प्रकरणों का निस्तारण जरिए आपसी समझाईश एवं राजीनामे के माध्यम से किया गया तथा न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में 10 वर्ष एवं उससे अधिक पुराने पचपन प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

    प्राधिकरण द्वारा गठित बैंच संख्या 03 के अध्यक्ष एवं पीठासीन अधिकारी, वाणिज्यिक न्यायालय संख्या 02, जोधपुर महानगर सत्यपाल वर्मा, एवं सदस्य शिवलाल बरवड़ द्वारा पारिवारिक न्यायालय संख्या 02, जोधपुर महानगर में पति-पत्नी के मध्य मनमुटाव के कारण विगत 04 वर्षों से अंतर्गत धारा 09 हिन्दू विवाह अधिनियम से संबंधित लंबित प्रकरण में दोनों पक्षकारों के मध्य राष्ट्रीय लोक अदालत की भावना से सुलह एवं समझौता वार्ता कर दोनों पक्षों में राजीनामा करवाया गया जिसके तहत दोनों पक्षकार साथ-साथ रहने पर सहमत हुए तथा न्यायालय से ही एक साथ घर जाने हेतु प्रस्थान हुए।

    चिन्हित प्रकरणों में राष्ट्रीय लोक अदालत की भावना से निस्तारण के लिए कुल 08 बैचो का गठन किया गया है जिनमें 06 बैच न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के लिए गठित की गई। राजस्व न्यायालयों से सम्बन्धित प्रकरणों के निस्तारण हेतु 01 बैंच का गठन किया गया, जिसमें सेवानिवृत जिला न्यायाधीश सिद्धेश्वर पुरी को अध्यक्ष एवं एडीएम संख्या 01, जोधपुर दीप्ती शर्मा को सदस्य मुकर्रर किया गया। स्थायी लोक अदालत, जिला उपभोक्ता मंच प्रथम व द्वितीय तथा प्रि-लिटिगेशन प्रकरणों की सुनवाई के लिए 01 प्रि-लिटिगेशन बैच का गठन किया जिसकी अध्यक्षता प्राधिकरण के सचिव सुरेन्द्र सिंह सांदू द्वारा की गई। जोधपुर महानगर न्यायक्षेत्र के सभी न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, सदस्यगण द्वारा इस पुनित कार्य को टीम भावना से संपादित किया गया। इसमें अधिवक्ता वर्ग, बीमा कंपनियां व बैंकों का भी काफी सराहनीय सहयोग रहा।

    Share:

    राजस्थान में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की हड़ताल से सभी पेट्रोल पंप बंद रहे

    Sun Mar 10 , 2024
    जयपुर । राजस्थान में (In Rajasthan) पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (Petroleum Dealers Association) की हड़ताल से (Due to Strike) सभी पेट्रोल पंप (All Petrol Pumps) बंद रहे (Remained Closed) । पैट्रोल डीजल पर वैट कम करने की मांग को लेकर रविवार को सुबह से ही हड़ताल की वजह से प्रदेश में सभी पेट्रोल पंप पर बिक्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved