इस्लामाबाद । पाकिस्तान के कोहाट जिले में (In Kohat District of Pakistan) रविवार को (On Sunday) एक नौका के पलट जाने से (After Boat Capsizes) नौ छात्र लापता हैं (Nine Students are Missing) और 16 बच्चों को बचा लिया गया (16 Rescued) । एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
कोहाट जिले के उपायुक्त फुरकान अशरफ ने सिन्हुआ को बताया कि जिले के टांडा बांध में 25 बच्चों को लेकर जा रही नाव पलट गई और गोताखोरों ने 16 बच्चों को बचा लिया, जबकि नौ लापता हैं।
एक बचाव संगठन ईधी फाउंडेशन के सूत्रों ने शिन्हुआ से बात करते हुए कहा कि बच्चे एक मदरसे के छात्र थे जो मनोरंजक गतिविधि के लिए बांध पर जा रहे थे। घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved