• img-fluid

    राजस्थान में मिले नौ मरीजों ने ओमिक्रॉन को दी मात, अस्पताल से मिली छुट्टी

  • December 10, 2021

    जयपुर। देश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच एक और राहत भरी खबर आई है। राजस्थान में ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित मिले नौ लोग अब ठीक (रिकवर) हो गए हैं। यहां तक कि गुरुवार को इन सभी को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने इस संबंध में जानकारी दी है।

    स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले नौ लोगों की दोबारा से परीक्षण किया गया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों के ब्लड, सीटी स्कैन और अन्य सभी टेस्ट रिपोर्ट सामान्य आई है। हालांकि फिलहाल उन सभी को एक सप्ताह के लिए होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है।

    वहीं, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी ने कहा कि ओमिक्रॉन स्वरूप को लेकर अभी शोध कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन का प्रसार तेजी से होता है लेकिन यह कोरोना के डेल्टा स्वरूप की तरह घातक नहीं है। गुरुवार को राज्य में कोरोना वायरस के 38 नए केस सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा 18 केस जयपुर में रिपोर्ट किए गए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 260 पहुंच गई है।


    महाराष्ट्र का पहला मरीज भी हुआ ठीक
    इससे पहले खबर आई थी कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रहने वाले कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित प्रदेश के पहले मरीज भी रिकवर कर गया था। उसे भी बुधवार को नकारात्मक जांच रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पेशे से मरीन इंजीनियर और कल्याण डोंबिवली नगरपालिका क्षेत्र के रहने वाला यह 33 वर्षीय मरीज नवंबर के अंतिम सप्ताह में दुबई के रास्ते दक्षिण अफ्रीका से दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचा था।

    वह 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से उड़ान में सवार हुआ था। नई दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उसका आरटी-पीसीआर परीक्षण किया गया था। जब वह मुंबई पहुंचा, तब दिल्ली हवाईअड्डे के अधिकारियों की ओर से सूचित किया गया था कि उसकी कोविड-19 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य अधिकारियों ने तब जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए उसके स्वाब के नमूने भेजे थे और परीक्षण रिपोर्ट में उसके ओमिक्रॉन संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

    Share:

    EPFO फ्री देता 7 लाख रुपये का फायदा, आप भी ले इस योजना का लाभ

    Fri Dec 10 , 2021
    नई दिल्‍ली। वैसे तो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सदस्यों को पीएफ और पेंशन के अलावा जीवन बीमा (Life Insurance) सहित कई ऐसे योजनाओं को लाभ देता जिससे कर्मचारियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। अब EPFO अपने सब्सक्राइबर्स को एक और फायदा पहुंचा रहा है जिसमें आप आप भी नौकरीपेशा हैं तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved