img-fluid

बाहर के नौ नेताओं को इन्दौर जिले की 9 विधानसभा सीट का प्रभार

December 23, 2024

  • इंदौर में कांग्रेस का नया प्रयोग…शहरियों से ज्यादा बाहर वालों पर भरोसा
  • पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत पटवारी ने अपने गृह जिले से की, जल्दी पूरे प्रदेश में होगा विस्तार

इन्दौर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने गृह जिले इंदौर से एक नया प्रयोग शुरू किया है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत बाहर के नौ नेताओं को इंदौर जिले के नौ विधानसभा क्षेत्र का प्रभार सौंपा गया है। अब इन विधानसभा क्षेत्र में संगठन से जुड़े सारे फैसलों में प्रभारी की अहम भूमिका रहेगी।

पार्टी के इंदौर शहर प्रभारी खरगोन के पूर्व विधायक रवि जोशी को अब शहर प्रभारी के साथ ही इंदौर चार विधानसभा क्षेत्र का जिम्मा सौंपा गया है। इंदौर ग्रामीण के प्रभारी अवनीश भार्गव को महू विधानसभा क्षेत्र का दायित्व दिया गया है। इंदौर एक का प्रभार मंदसौर के राजेश रघुवंशी को सौंपा गया है। यह प्रदेश कांग्रेस में सचिव भी हैं। इंदौर दो के प्रभारी चांचौड़ा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह रघुवंशी बनाए गए हैं। इंदौर तीन के प्रभारी सोमिल नाहटा होंगे जो की प्रदेश कांग्रेस के सचिव होने के साथ ही शहर के सह प्रभारी भी हैं। इंदौर पांच का प्रभार राजपुर के अजय ठक्कर को दिया गया है।


प्रदेश अध्यक्ष के गृह विधानसभा क्षेत्र राऊ के प्रभारी के रूप में शुजालपुर के गजेंद्र सिंह सिसोदिया को दायित्व दिया गया है। सिसोदिया इंदौर जिले के सह प्रभारी भी हैं। देपालपुर का प्रभार नीमच के तरुण भारती को दिया गया है जो की प्रदेश कांग्रेस में सचिव के साथ ही इंदौर ग्रामीण के सह प्रभारी भी है। प्रदेश कांग्रेस की महासचिव उज्जैन की माया त्रिवेदी सांवेर की प्रभारी बनाई गई है।

पटवारी बोले- यह हमारे माइक्रो लेवल मैनेजमेंट का हिस्सा है
प्रदेश अध्यक्ष भी एक विधानसभा क्षेत्र संभालेंगे। मोहल्ला और पंचायत स्तर की कमेटी बनाने की शुरुआत इंदौर से की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के मुताबिक यह माइक्रो लेवल मैनेजमेंट की कवायद का हिस्सा है। हम शहरी क्षेत्र में मोहल्ला कमेटी और ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत कमेटी का गठन करने जा रहे हैं। इस पर काम शुरू हो चुका है। दोनों ही इकाइयों में हम पार्टी के मोर्चा संगठनों के पदाधिकारी भी नियुक्त करेंगे और विभिन्न प्रकोष्ठ भी बनाए जाएंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नाते में भी प्रदेश के किसी एक विधानसभा क्षेत्र का कामकाज देखूंगा।

इसी के तहत यह नियुक्तियां शुरू की गई हैं, जो पूरे प्रदेश में होंगी। प्रदेश कांग्रेस का हर पदाधिकारी, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष, पॉलिटिकल अफेयर समिति के सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य भी शामिल हैं, एक-एक विधानसभा क्षेत्र का प्रभार संभालेगा और वहां शहरी क्षेत्र में मोहल्ला और ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर की कमेटी गठित करने की दिशा में हुए कामकाज की निगरानी करेंगे। ब्लॉक शहर और जिला कांग्रेस ने इस दिशा में जो काम किया है, उसका सुपरविजन भी प्रभारी करेंगे। यह नेता मार्गदर्शक की भूमिका में तो रहेंगे ही साथ ही यह भी देखेंगे की जो काम निचले स्तर पर किया गया है, वह केवल कागजों पर ही तो नहीं है। अपने प्रभार के क्षेत्र में ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति में भी इन नेताओं की राय अहम रहेगी।

Share:

विलफुल डिफॉल्टर पर RBI सख्त, बैंकों से कहा रहम न करें

Mon Dec 23 , 2024
डेस्क: भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को निर्देश दिया है कि जो लोग जानबूझकर कर्ज नहीं चुकाते, उन्हें 6 महीने के अंदर विलफुल डिफॉल्टर घोषित करना होगा. बैंकों ने इस प्रक्रिया के लिए ज्यादा समय मांगा था, लेकिन आरबीआई ने यह मांग खारिज कर दी. आरबीआई का कहना है कि प्रक्रिया में देरी से बैंकों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved