img-fluid

इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन को लेकर नौ सांसद रेल मंत्री से मिलेंगे

August 02, 2023

  • मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के सांसदों ने मांगा समय

इंदौर। बहुप्रतीक्षित इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन परियोजना को लेकर प्रोजेक्ट से संबंधित नौ सांसद जल्द केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलेंगे। इसके लिए इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने मंत्री से समय मांगा है। रेल मंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र दोनों राज्यों के सांसद शामिल हैं।

यह पहला अवसर है, जब रेल लाइन से संबंधित सांसद एक साथ रेल मंत्री वैष्णव से मिलने की तैयारी कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल में इंदौर सांसद के अलावा धार के सांसद छतरसिंह दरबार, खरगोन के सांसद गजेंद्रसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह, कविता पाटीदार, नंदूरबार (महाराष्ट्र) की सांसद हिना गावित, डिंडौरी की सांसद डॉ. भारती पवार, नासिक के सांसद हेमंत तुकाराम गोड़से और धुलिया के सांसद सुभाषराव भामरे शामिल रहेंगे। प्रतिनिधिमंडल के साथ जाने के लिए इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन संघर्ष समिति के प्रमुख मनोज मराठे को भी आमंत्रित किया गया है।


मराठे ने बताया कि सांसद लालवानी ने उन्हें योजना को लेकर अब तक हुई प्रगति और दस्तावेजों के साथ आने को कहा है, ताकि जल्द परियोजना को मंजूरी दिलवाकर इसका काम शुरू करवाया जा सके। फिलहाल इस लाइन का फाइनल लोकेशन सर्वे हो रहा है, जिसके सितंबर तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट नई दिल्ली स्थित रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी। वहां से मंजूरी के बाद जमीन अधिग्रहण के लिए राशि मिलेगी। जमीन मिलने के बाद अर्थ वर्क और नई पुल-पुलियाओं के निर्माण का काम शुरू होगा। परियोजना की लागत लगभग 10 हजार करोड़ रुपए आंकी गई है।

Share:

ऐसा भी होता है... मकान मालिक ने चार किराएदारों को मालिक बनाया

Wed Aug 2 , 2023
पार्षद और परिषद सदस्य की मध्यस्थता और मकान मालिक की उदारता से शहर में बना इतिहास गोमा की फेल के मकान मालिक ने सौंपे मालिकाना दस्तावेज इन्दौर। एक ओर जहां मकान मालिक-किराएदारों के विवाद वर्षों से चल रहे हैं, वहीं एक मकान मालिक ने ऐतिहासिक मिसाल पेश करते हुए गोमा की फेल के मकान में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved