img-fluid

Nikon ने भारत में पेश किया Nikon Z FC लेटेस्‍ट कैमरा, जानें किन खूबियों से है लैस

July 05, 2021

Nikon ने अपना नया प्रोडक्ट Nikon Z FC DX-फॉर्मेट मिररलैस कैमरा रैटरो डिजाइन के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। इस कैमरे का डिजाइन 1980 के दशक के Nikon FM2 SLR से प्रेरित है और इसमें Nikon विंटेज लोगो दिया गया है। Nikon Z50 की तरह Nikon Z FC भी Z-माउंट सिस्टम पर आधारित है और इसमें 20.9 मेगापिक्सल का सेंसर है। फोटो वीडियो कैप्चर करते समय Nikon Z FC में तीन समर्पित डायल की मदद से सेटिंग्स को मैन्यूअली भी एडजस्ट किया जा सकता है। इस कैमरा में विभिन्न एंगल पर एडजस्ट होने वाली LCD टच स्क्रीन भी दी गई है।

Nikon Z FC price कैमरा की कीमत व उपलब्‍धता
Nikon Z FC को Nikon website से खरीदा जा सकता है। भारत में इसकी कीमत सिर्फ कैमरा के लिए 84,995 रुपये से शुरू होती है। Nikkor Z DX-16 50mm f/3.5-6.3 VR लेंस के साथ खरीदने पर इसका मूल्य 97,995 रुपये हो जाता है और Nikkor Z 28mm f/2.8 (SE) के साथ इसकी कीमत 1,05,995 रुपये हो जाती है। कस्टमर इस मिररलैस कैमरा को अधिकारिक Nikon स्टोर से जुलाई के अन्तिम सप्ताह में शुरू होने वाली सेल से खरीद सकते हैं। इसमें मैटे सिल्वर बॉडी और टेक्सचर्ड लैदर मैटीरियल का प्रयोग किया गया है। इसका लैदर भाग अम्बेर ब्राउन, कोरल पिंक, मिंट ग्रीन, नेचुरल ग्रे, सैंड बीजी और व्हाइट कलर जैसे 6 कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है।



Nikon Z FC कैमरा फीचर्स
Nikon Z FC में 20.9 मेगापिक्सल का प्राइमरी APS-C (DX) क्रॉप्ड सेंसर है। इसमें Expeed 6 इमेज प्रोसेसर दिया गया है और 100-51,200 की स्टैंडर्ड आईएसओ (ISO) रेंज दी गई है। यह NIKKOR Z DX 16-50mm f/3.5-6.3 VR लेंस के साथ आता है मगर इसे लेंस के बगैर भी खरीदा जा सकता है। डिवाइस में वैरिएबल एंगल वाली TFT LCD टच डिस्प्ले है।
शटर स्पीड, एक्पोजर कम्पोजिशन और ISO सेंसिटिविटी को कंट्रोल करने के लिए इसमें तीन डायल दिए गए हैं। साथ ही एक छोटी विंडो भी दी गई है जो कि अपर्चर को दर्शाती है। यह USB पावर डिलीवरी और USB चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह 4K UHD वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है।

Nikon Z FC कैमरा ऑटो मोड के दौरान एक्सपोजर कम्पोजिशन को भी सपोर्ट करता है। Z-series में इस तरह की फीचर के साथ यह पहला कैमरा बन जाता है। इसका मतलब है कि ऑटो मोड में भी यूजर ब्राइटनेस और दूसरी सेटिंग्स को कंट्रोल कर सकते हैं। कैमरा में 20 क्रिएटिव पिक्चर कंट्रोल इफेक्ट्स दिए गए हैं। Nikon Z FC में आई डिटेक्शन ऑटोफोकस और एनीमल डिटेक्शन भी है जो फोटो या वीडियो कैप्चर करते समय उपयोगी होती है। आंखों और चेहरों को बेहतर कैप्चर करने के लिए यह वाइड एरिया-AF (L) AF-एरिया को भी सपोर्ट करता है।

कैमरा में SnapBridge v2.8 ऐप का सपोर्ट भी दिया गया है जो कि मीडिया को कैमरा से एंड्रॉयड या iOS डिवाइसेज में ट्रांस्फर करने में काम आती है। लाइवस्ट्रीमिंग के समय कैमरा वेबकैम की तरह भी उपयोगी हो जाता है। Nikon का कहना है कि इसके नाम में प्रयुक्त Z FC के F और C का मतलब ‘Fusion’ और ‘Casually’ से है और यह कैमरा ब्रांड के सिम्बोलिक मॉडल्स को संदर्भित करता है।

इसके अलावा Nikon ने Nikkor Z 28mm f/2.8 (SE) लेंस की रिलीज को भी घोषित किया है। SE मोनिकर का मतलब ‘Special Edition’ से है। यह लेंस Z-mount वाले सभी Nikon कैमरा के साथ कम्पैटिबल होगा। इस वाइड-एंगल लेंस का डिज़ाइन Nikon FM2 SLR कैमरे के साथ जारी किए गए लेंस पर वापस जाता है। इस फिक्स्ड फोकल लेंथ कैमरा लेंस की न्यूनतम फोकस दूरी 0.19m या 0.63 फीट है। यह 43 मिमी लंबाई और 160 ग्राम वजन के साथ बेहद पोर्टेबल भी है। Nikkor Z 28mm f/2.8 (SE) लेंस की स्टैंडअलोन कीमत अभी लिस्ट नहीं की गई है।

Share:

फार्म हाउस पर छापा, देपालपुर थाने की गुंडा लिस्ट में जुड़ा रसूखदार का नाम

Mon Jul 5 , 2021
इंदौर। देपालपुर पुलिस (Depalpur Police) ने क्षेत्र के एक ऐसे रसूखदार को फार्म हाउस (Farm House) पर छापा (Raid) मारकर गिरफ्तार (Arrested) किया है, जिससे लोग डरते थे। उसके पास से हथियार भी जब्त किए गए है। उसका नाम गुंडा लिस्ट में डाल दिया गया है। देपालपुर टीआई मीना करनावत ने बताया कि गुड्डू उर्फ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved