वाशिंगटन (Washington.)। भारतीय-अमेरिकी निक्की हेली (Indian-American Nikki Haley) ने कहा कि साम्यवादी चीन (communist china) हमारा सबसे बड़ा दुश्मन (Enemy) है। उन्होंने यह टिप्पणी रिपब्लिकन पार्टी (republican party) के शीर्ष वार्षिक कार्यक्रम कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस में की। निक्की (Nikki Haley) रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने की दावेदार हैं।
कॉन्फ्रेंस में उन्होंने सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी की आलोचना करते हुए उसे समाजवादी पार्टी बताया। उन्होंने विदेश नीति पर भी सत्तारूढ़ दल को आड़े हाथ लिया। हेली ने कहा कि अमेरिका को उन देशों को मदद नहीं देनी चाहिए जो उससे नफरत करते हैं। उन्होंने हाल में जासूसी गुब्बारे वाली घटना का उल्लेख किया। हेली ने कहा कि जीवन में कभी नहीं सोचा था कि अमेरिकी नागरिक आसमान में देखेंगे और पाएंगे कि चीन का एक खुफिया गुब्बारा हम पर नजर रख रहा है। यह राष्ट्रीय शर्मिंदगी की बात थी। (हि.स.)
तेहरान। पिछले तीन माह में ईरान में एक हजार से ज्यादा छात्र बीमार हो चुके हैं। ईरानी समाचार एजेंसी के अनुसार, स्कूलों में छात्राओं को प्रभावित करने वाले संदिग्ध जहर के हमलों के विरोध में शनिवार को बच्चों के परिजनों ने प्रदर्शन किया। ईरानी अधिकारियों का मानना है कि छात्राओं को जहर दिया गया होगा। […]