वाशिंगटन। साउथ कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निकी हेली (Nikki Haley) ने इस साल रिपब्लिकन प्राइमरी में ट्रंप के खिलाफ चुनाव लड़ा था. इस दौरान उन्हें वॉल स्ट्रीट के अरबपतियों का जमकर समर्थन मिला था जबकि ट्रंप के समर्थकों को सपोर्ट हासिल करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के कुछ दिनों बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि दक्षिण कैरोलिना के पूर्व गवर्नर निक्की हेली और पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ को फिर से उनके प्रशासन का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित नहीं किया जाएगा।
ट्रम्प ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर यह बात कही। हेली ने पहले संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में काम किया था और इस साल की शुरुआत में रिपब्लिकन प्राइमरी में ट्रम्प के खिलाफ़ चुनाव लड़ा था। ट्रम्प ने पोस्ट में लिखा कि मैं पूर्व राजदूत निक्की हेली या पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ को ट्रम्प प्रशासन में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं करूंगा। मैंने पहले उनके साथ काम करने का बहुत आनंद लिया और सराहना की, और हमारे देश के लिए उनकी सेवा के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं।
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी की पूर्व राजदूत निक्की हेली या पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ को अपनी नई सरकार में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं करेंगे.
उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्रुथ पर लिखी एक पोस्ट में कहा, ” वह दोनों मेरे साथ पहले बेहतरीन काम कर चुके हैं. हमारे देश के प्रति उन्होंने जो सेवा की है उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहूंगा.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved