ज़ी टीवी (zee tv) का पॉपुलर फिक्शन शो ‘प्यार का पहला नाम राधा मोहन‘ आज के वृंदावन (Vrindavan) पर आधारित एक परिपक्व रोमांस की कहानी है। इसमें मोहन (Shabir Ahluwalia) की कहानी है, जो कभी एक खुशमिजाज और दिलकश नौजवान था, जिस पर लड़कियां मोहित हुआ करती थीं। हालांकि आज मोहन की वो मुस्कान कहीं गुम हो गई है और अब वो एक गंभीर और चिड़चिड़ा इंसान बन गया है। दूसरी ओर, राधा (निहारिका रॉय) एक धार्मिक और आशावादी लड़की है, जो मोहन के चेहरे पर एक बार फिर वही मुस्कान वापस लाना चाहती है। जहां दर्शकों को हमारे प्यारे राधा और मोहन की केमिस्ट्री बहुत पसंद आ रही है, वहीं अब आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को एक्शन से भरपूर ड्रामा देखने को मिलेगा, जिसे देखकर सब हैरान रह जाएंगे!
हाल के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि किस तरह मोहन, राधा और कादंबरी (स्वाति शाह) ने उस बस से बच्चों को बचा लिया, जिसमें दामिनी ने बम रखा था। हालांकि बच्चों को बचाने के बाद मोहन को चोट लग जाती है और वो हॉस्पिटल में बेहोशी की हालत में होता है। इस स्थिति का फायदा उठाते हुए दामिनी (संभाबना मोहंती) मोहन से हॉस्पिटल में ही शादी करने की योजना बना रही है। इस शादी को रोकने के लिए राधा गुनगुन (रीजा चौधरी) के साथ उसी अंदाज़ में हॉस्पिटल पहुंचती, जिस तरह फिल्म ‘3 इडियट्स‘ में आमिर खान हॉस्पिटल पहुंचे थे।
वैसे, है ना दिलचस्प बात!
जहां निहारिका स्कूटी की सवारी का मजा ले रही हैं, वहीं यह देखना भी दिलचस्प होगा कि राधा और गुनगुन किस तरह मोहन और दामिनी की शादी रोकेंगे। इससे पहले कि देर हो जाए, क्या मोहन अपनी बेहोशी से बाहर आ पाएगा?
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved