इंदौर। मौसम (Weather) का मिजाज अब धीरे-धीरे सर्द हवाओं के आगोश में आ रहा है। आसमान में बादल साफ होने के बाद सुबह-सुबह धुंध (early morning mist) रही तो उत्तरी हवाओं की ठिठुरन से ठंड असरदार हो रही है। वहीं रात के समय पारा सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा होने से गर्मी का एहसास भी हो रहा है।
दिसंबर का पहला सप्ताह खत्म हो चला है और सर्द हवाओं से ठिठुरन इंदौर (Indore) के मौसम में घूल चुकी है। मंगलवार सुबह-सुबह आसमान से बादल छंट चुके थे। सुबह 10 बजे तक धुंध का असर देखा गया। वहीं उत्तर की ओर से आने वाली ठंडी हवाओं (cold winds) से ठिठुरन भी महसूस की गई। हालांकि रात के समय पारा सामान्य से 4 डिग्री अधिक चल रहा है। इससे रात में ठंड का एहसास कमजोर है। दिन के समय तापमान 25 डिग्री तो रात को 15 डिग्री के करीब बताया जा रहा है।
मंगलवार सुबह-सुबह कामकाज पर जाने वाले लोगों को ठिठुरती ठंड का सामना करना पड़ा। समय पर काम शुरू करने में ठंड रुकावट रही। खासकर स्कूली बच्चों (school children) को दिक्कत का सामना करना पड़ा। घरेलू कामकाज करने वाली महिलाओं को ठिठुरन प्रभावित कर रही है। इंदौरियों (Indoris) को कड़ाके की सर्दी का इंतजार अब भी बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों (weather scientists) की मानें तो जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) उत्तराखंड (Uttarakhand) और हिमाचल ( Himachal) में बर्फबारी के साथ ही उत्तरी हवाएं सक्रिय रहती हैं तो मालवा में कड़ाके की सर्दी का एहसास होता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved