इंदौर। नवंबर (November) की शुरुआत होने से पहले ही इंदौर के मौसम में गुलाबी ठंड (pink cold) की दस्तक शुरू हो गई थी। पिछले 4 दिनों से रात का तापमान (temperature) समान चल रहा है, वहीं लोगों में ठंड का असर साफ नजर आ रहा है।
मालवा ( Malwa) के मौसम (weather) का मिजाज में शीत ऋतु की दस्तक हो चुकी है। शाम 6 बजे से सुबह 9 बजे तक ठंडी हवाओं का असर साफ दिख रहा है। उत्तर पूर्वी हवाओं (cold winds) की शुरुआत 29 अक्टूबर (October) से मालवा-निमाड़ में हो चुकी थी। इसके बाद पिछले 4 दिनों से रात का तापमान 14 डिग्री के करीब चल रहा है। इससे मौसम में ठंडक घुल चुकी है। लोगों ने गर्म कपड़ों (warm clothing) के साथ रजाई अभी निकालनी है। हालांकि दिन का तापमान थोड़ी गर्माहट के साथ है, लेकिन वह भी सामान्य से 3 डिग्री नीचे यानी 29 डिग्री करीब चल रहा है। इसके चलते एयर कंडीशनर (air conditioners) का उपयोग भी कम होने लगा है। मौसम वैज्ञानिकों (meteorologists) का कहना है कि 1 सप्ताह के बाद मालवा के मौसम में ठंड का असर बढ़ेगा, वहीं अब बीच-बीच में सुबह हल्की धूप भी नजर आएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved