• img-fluid

    शहर में चार और नए स्थानों पर बनेंगे रैनबसेरे

  • February 04, 2023
    इन्दौर। नगर निगम (Nagar Nigam) ने शहर के चार और नए स्थानों पर नए रैनबसेरे बनाने जा रहा है और उसके  लिए स्थान तैयार कर लिए गए हैं। वर्तमान में शहर के अलग अलग स्थानों पर कुल 11 रैनबसेरे हैं, जिनमें से कुछ रैनबसेरों को बंद कर नए स्थानों पर भी शिफ्ट करने की तैयारी है।

    शुरुआती दौर में सरवटे और गंगवाल बस स्टैंड (Sarwate and Gangwal Bus Stand) पर निगम ने दो रैनबसेरे बनाए थे और उनकी सफलता के बाद कई अन्य स्थानों पर रैनबसेरे बनाना शुरू किया गया। निगम द्वारा रेनबसेरों में ठहरने वाले लोगों के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। कई रैनबसेरों में दीनदयाल उपाध्याय रसोई योजना के तहत नाममात्र के शुल्क पर भोजन उपलब्ध कराया जाता है। शहरी गरीबी उपशमन योजना के प्रभारी मनीष शर्मा के मुताबिक अब चार नए स्थानों पर रैनबसेरे बनाने की तैयारी है, इनमें नायतामुंडला, चोइथराम मंडी, नवलखा बस स्टैंड, छोटा बांगड़दा शामिल हैं। रैनबसेरों के लिए जमीनों का चयन कर लिया गया है और आने वाले दिनों में टेंडर जारी कर काम शुरू कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर के कई स्थानों पर 11 रैनबसेरे बने हैं, जिनमें से कुछ रैनबसेरों में कम लोग आते हैं, इसी के चलते उन स्थानों पर से रैनबसेरे बंद कर अन्य स्थानों पर शुरू करने की तैयारी है।

    Share:

    एक हजार एकड़ की दो योजनाओं की 660 आपत्तियां सुनेगा प्राधिकरण

    Sat Feb 4 , 2023
    बिचौली हप्सी, कनाड़िया, टिगरिया राव पर घोषित टीपीएस-9 के साथ अन्य योजनाओं की सुनवाई 6 और 7 फरवरी को होगी इंदौर (Indore)। प्राधिकरण द्वारा शासन की मंजूरी के बाद घोषित की गई दो टीपीएस योजनाओं (tps plans) में जमीन मालिकों की आपत्तियां सुनने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जिसके लिए कमेटी गठित की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved