इंदौर, प्रदीप मिश्रा। वन मंत्री, जल संसाधन मंत्री, पर्यटन मंत्री के आदेश पर रालामण्डल अभयारण्य में पिछले साल शुरू की गई नाइट सफारी के लिए 14 महीने से आज तक कोई पर्यटक नहीं आया है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अभयारण्य में नाइट सफारी आज भी चालू है, मगर यह भी सच है कि पिछले साल अक्टूबर से इस साल नवंबर माह तक एक भी पर्यटक ने नाइट सफारी के लिए बुकिंग नहीं कराई है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, पिछले साल 2022 में तत्कालीन वनमंत्री विजय शाह, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से नाइट सफारी शुरू करने के दिशा निर्देश दिए थे। इसके बाद वन विभाग ने इस योजना को अमल में लाते हुए रालामण्डल अभयारण में नाइट सफारी शुरू कर दी, जो अब भी चालू है। मगर इस रात्रिकालीन पर्यटन योजना ने महज 3 माह में ही घुटने टेक दिए।
नाइट सफारी पर्यटन फ्लॉप होने की वजह
रालामण्डल में नाइट सफारी पर्यटन फ्लॉप होने के पीछे वन मंत्रालय के सख्त नियम हैं। नाइट सफारी के लिए रात में ठहरने की अनुमति नहीं है। पर्यटकों के लिए डिनर के लिए भोजन की कोई व्यवस्था नहीं है, क्योंकि ईको फ्रेंडली नियमों के चलते अभयारण्य में आग नहीं जला सकते। यहां तक कि अलाव भी नहीं जला सकते। इसके अलावा पूरे समय आपको वनरक्षकों की निगरानी में ही वक्त गुजराना होता है।
सिर्फ 85 दिन में फ्लॉप हो गई नाइट सफारी
शहर से लगभग 5 किलोमीटर दूर रालामण्डल अभयारण्य में वन विभाग की यह नाइट सफारी योजना सिर्फ 85 दिनों में ही फ्लॉप हो गई। वन अधिकारियों के अनुसार यह योजना पिछले साल 4 जुलाई 2022 को शुरू की गई थी, तब से लेकर 27 सितम्बर 2022 तक ही पर्यटकों ने नाइट सफारी के लिए बुकिंग कराई। मतलब इन तीन माह में कुल 85 दिन तक ही पर्यटकों ने नाइट सफारी का लुत्फ लिया। इसके बाद सितंबर 2022 से इस साल 29 नवबंर 2023, यानि कल तक इन 14 महीनों, मतलब 426 दिनों में नाइट सफाई का एक भी पर्यटक नहीं मिला है।
नाइट सफारियों से 1 लाख कमाए
पिछले 14 महीनों से भले ही नाइट सफारी के लिए एक भी पर्यटक या बुकिंग नहीं मिली हो, मगर पिछले साल 3 माह, यानि 85 दिनों में रालामण्डल ने नाइट सफारी से 99 हजार 679 रुपए कमाए। रालामंडल अधिकारियों के अनुसार 4 जुलाई से 27 सितम्बर के बीच कुल 355 पर्यटकों ने नाइट सफारी के लिए बुकिंग कराई थी। नाइट सफारी के लिए थार वाहन का इस्तेमाल किया जाता है। थार वाहन से एक ट्रिप के लिए रालामण्डल अभयारण्य पर्यटकों से फैमिली पैकेज के मतलब ड्राइवर अतिरिक्त बैठने वालों से 449 रुपए लेता है।
2022 से जारी है योजना
रालामण्डल अभयारण्य में पर्यटकों के लिए नाइट सफारी योजना साल 2022 जुलाई से चल रही है। मगर पिछले साल सितंबर माह के बाद से आज तक एक भी पर्यटक ने बुकिंग नहीं कराई है।
-योगेश यादव, फारेस्ट रेंजर
रालामण्डल अभयारण्य
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved