भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते चौबीस घंटे में प्रदेश में कोरोना (Corona) के 467 नए केस आए हैं। इंदौर (Indore) और भोपाल (Bhopal) में एक फिर कोरोना (Corona) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इंदौर (Indore) में 173 और भोपाल (Bhopal) में 104 नए मरीज मिलने से सरकार (Government) की चिंताएं बढ़ गई हैं। इसके बाद से नाइट कर्फ्यू ( Night Curfew) लगाए जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। एक महीने पहले एक फरवरी को 151 नाए केस आए थे। बीते चार दिनों से 400 से ज्यादा केस आ रहे। इसे देखते हुए जल्द ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Shivraj Singh) कम से कम इंदौर (Indore) और भोपाल (Bhopal) में नाइट कर्फ्यू ( Night Curfew) लगाने पर निर्णय ले सकते हैं। क्योंकि सीएम ने पहले ही आगाह कर दिया था कि अगर भोपाल-इंदौर (Bhopal-Indore) में पॉजिटिव की संख्या बढ़ती है तो नाइट कर्फ्यू ( Night Curfew) लगा सकते हैं। हर दिन आंकड़े अब तेजी से बढ़ रहे हैं।
मास्क नहीं लगा रहे लोग
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जिन दो शहरों में संक्रमण फिर से रफ्तार पकड़ रहा है। उनमें व्यवसायिक शहर इंदौर के बाद राजधानी भोपाल का नंबर है। ऐसे में प्रशासन गाइडलाइन (Guideline) जारी कर भूल चुका है,जबकि जमीनी हकीकत यह है कि जनता को अब कोरोना (Corona) से डर नहीं लगता। इसकी कुछ तस्वीरें शनिवार को हमें राजधानी के अलग-अलग हिस्सों से देखने को मिली। बीसीएलएल बसों (BCLL Buses) में यात्री तो दूर ड्राइवर और कंडक्टर भी मास्क नहीं पहन रहे। वहीं, फूड स्टालों पर भी काम करने वाले कर्मचारी मास्क नहीं पहन रहे। यहीं हालात बड़े बाजारों और मार्केट की है।
मुख्यमंत्री ने बढ़ते केसों पर जताई चिंता
भोपाल और इंंदौर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चिंता व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार देर शाम कोरोना की समीक्षा बैठक में कहा कि भोपाल और इंदौर में तेजी से बढ़ रहे केस में कमी नहीं आई, तो 8 मार्च से नाइट कफ्र्यू लगाया जाएगा। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बताया गया कि इंदौर में मिले लंदन वैरिएंट से प्रभावित 6 मरीज मिले हैं। चिंता की बात यह है कि जिन लोगों की रिपोर्ट में यह संक्रमण पाया गया है, वे कभी इंदौर से बाहर नहीं गए। मुख्यमंत्री ने दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने, मास्क लगाने और अन्य सावधानियां बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि दुकानदार दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करें, जो दुकानदार बिना मास्क के दुकान पर बैठेंगे या बिना मास्क लगाए व्यक्तियों को सामान देंगे। उन पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, सामान्य तौर पर रोको-टोको के लिए भी भोपाल और इंदौर में तत्काल प्रभाव से अभियान आरंभ किया जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved