नई दिल्ली। देश में कोरोना (corona) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Variant Omicron) के मामले धीरे-धीरे बढ़ते जा रहे हैं । दिन पर दिन बढ़ते मामलों को देखते हुए नए मामले कोरोना (corona) की तीसरी लहर (third wave) की आशंका जताई जा रही है । स्थिति को देखते हुए राज्यों सरकार (Government) भी अब सतर्क हो गई है और कोरोना के मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए तैयारियों में जुट गई है । इसी कड़ी में कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू (night curfew) का ऐलान कर दिया है। जिन राज्यों में नाइट कर्फ्यू (night curfew) का ऐलान हुआ है उनमें अब कर्नाटक (Karnataka) का नाम भी जुड़ गया है। कर्नाटक सरकार (Government of Karnataka) ने 28 दिसंबर से राज्य में नाइट कर्फ्यू (night curfew) लागू करने का फैसला किया है जो की 7 दिसंबर तक चलेगा। बेंगलुरु पुलिस (Bangalore Police) कमिश्नर कमल पंत ने नाइट कर्फ्यू (night curfew) के समय के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये रात 10 बजे से शाम बजे तक लागू रहेगा।
इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री (Karnataka Chief Minister) बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि सार्वजनिक स्वास्थ्य (public health) के हित में राज्य में नाइट कर्फ्यू (night curfew) लगाया गया है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों और तालुकों में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों के बीपीएल परिवारों को राहत राशि का भुगतान किया जा रहा है। इस संबंध में बेंगलुरु में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। रात के कर्फ्यू के खिलाफ कारोबारी समुदाय में नाराजगी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह कदम जन स्वास्थ्य के हित में उठाया गया है। लोगों को पर्यटन स्थलों पर कोविड मानदंडों का सख्ती से पालन करना होगा। कर्नाटक के अलावा दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। ये पाबंदी खासकर नए साल को देखते हुए लगाई जा रही है। दिल्ली में इस वक्त ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले है। यहां अब तक 142 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. वहीं 141 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र और 57 मामलों के साथ केरल तीसरे नंबर है। वहीं असम, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी नाइट कर्फ्यू लागू करने की घोषणा कर दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved