अमरावती। आंध्र प्रदेश सरकार (Government of Andhra Pradesh) ने रविवार को राज्य में रात्रि कर्फ्यू 21 अगस्त तक बढ़ा (Night curfew extended till August 21) दिया।
राज्य सरकार की ओर से रविवार शाम जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोरोना की स्थिति की गहन समीक्षा के बाद एक और सप्ताह के लिए रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। राज्य में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा गैर-कर्फ्यू घंटों के दौरान भी लागू रहेगी। साथ ही राज्य पुलिस को कोरोना नियमावली का सख्ती से पालन कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved