• img-fluid

    महाराष्‍ट्र में कोरोना को लेकर सख्‍त हुए Uddhav, 28 से नाइट कर्फ्यू की घोषणा

  • March 26, 2021

    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharastra) में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य में रविवार (28 मार्च) से नाइट कर्फ्यू (Night curfew) की घोषणा की गई है. यानी कि महाराष्ट्र में रविवार से नाइट कर्फ्यू लागू होगा.
    दरअसल, महाराष्ट्र में कोरोना की बेकाबू होती रफ्तार को देखते हुए उद्धव सरकार (Uddhav Sarkar) एक्शन में आ गई है. सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने पूरे राज्य में 28 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है. राज्य में रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. सीएम उद्धव ने लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने की अपील की है.



    बता दें कि शुक्रवार को सभी जिलों के डीएम से बैठक के बाद सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हम लॉकडाउन नहीं लागू करना चाहते, लेकिन कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ऐसा लगता है कि वर्तमान हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर कम हो सकता है. इसीलिए सभी जिलों को हेल्थ सुविधाओं आदि की गहनता से पड़ताल करने के निर्देश दिए गए हैं.
    महाराष्ट्र के सीएम ने चेतावनी दी कि अगर मरीजों की संख्या कम नहीं हुई तो नियमों को और भी ज्यादा सख्त किया जा सकता है. साथ ही उन्होंने मॉल्स, बार और होटल्स के लिए बनाए गए नियमों का सही से पालन हो रहा है या नहीं, इसकी कड़ाई से जांच करने का आदेश दिया.

    Share:

    मिस्र: आपस में टकरायी तेज रफ्तार ट्रेनें, 32 की मौत

    Fri Mar 26 , 2021
    काहिरा। दक्षिणी मिस्र (southern Egypt) में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां दो ट्रेनों की आमने-सामने की टक्कर ( train collision) में कम से कम 32 लोगों की मौत (32 killed) हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में करीब 66 लोग घायल (66 people injured) हुए हैं। इस संबंध में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved