मुंबई। महाराष्ट्र (Maharastra) में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य में रविवार (28 मार्च) से नाइट कर्फ्यू (Night curfew) की घोषणा की गई है. यानी कि महाराष्ट्र में रविवार से नाइट कर्फ्यू लागू होगा.
दरअसल, महाराष्ट्र में कोरोना की बेकाबू होती रफ्तार को देखते हुए उद्धव सरकार (Uddhav Sarkar) एक्शन में आ गई है. सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने पूरे राज्य में 28 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है. राज्य में रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. सीएम उद्धव ने लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने की अपील की है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved