• img-fluid

    फ्रांस में कोरोना के मद्देनजर 15 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू

  • December 11, 2020

    पेरिस । वैश्विक महामारी कोविड-19 से जूझ रहे फ्रांस में 15 दिसम्बर से रात्रि कर्फ्यू लागू होगा। प्रधानमंत्री जीन कैस्टेक्स ने इसकी घोषणा की। यह कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 06 बजे तक रहेगा। उन्होंने एक समाचार सम्मेलन में कहा कि 15 दिसंबर से घर पर रहने का आदेश हटा दिया जाएगा।

    उन्होंने कहा कि संक्रमण की दर इतनी तेजी से नहीं गिर रही थी जितनी अक्टूबर के अंत में सरकार द्वारा लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद आशा व्यक्त की गई थी। सरकार ने नए मामलों की संख्या कम होने की शर्त रखी थी जो प्रतिदिन लगभग 5,000 घटते जा रहे थे लेकिन यह संख्या 10,000 से अधिक बनी हुई है। ऐसे में सरकार द्वारा रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया।

    पीएम कैस्टेक्स ने कहा कि संग्रहालय, सिनेमा और थिएटर के साथ-साथ खेल स्थल, जिन्हें मंगलवार को फिर से खोलने की उम्मीद थी, वह अगले तीन सप्ताह तक और बंद रहेंगे। हालांकि लोगों को फिर से देशभर में यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।

    उन्होंने कहा कि कर्फ्यू पूर्व नियोजित की तुलना में एक घंटे पहले शुरू होगा और क्रिसमस की पूर्व संध्या पर थोड़ी ढील रहेगी। इस दौरान लोगों को क्रिसमस मनाने की अनुमति है पर एक साथ छह से अधिक लोग नहीं हों सकेंगे। इसी तरह बार और रेस्तरां कम से कम 20 जनवरी तक बंद रहेंगे। कुछ गैर-जरूरी दुकानें 28 नवंबर को पहले ही फिर से खुल गई थीं। उल्लेखनीय है कि फ्रांस में कोरोना से अब तक 23 लाख लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 57 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।

    Share:

    अमेरिका में कोरोना महामारी से 24 घंटे में 2.01 लाख नए केस, 3,264 लोगों की मौत हुई

    Fri Dec 11 , 2020
    वॉशिंगटन: अमेरिका में कोरोना महामारी से मौत का आंकड़ा तीन लाख तक पहुंच गया है. वहीं 3 नवंबर के बाद से हर दिन अमेरिका में एक लाख से ज्यादा केस आ रहे हैं. यहां लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड दो लाख से ज्यादा और लगातार 37वें दिन एक लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved